Edited By Saurabh Pal, Updated: 25 Aug, 2023 04:55 PM

राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण ने यानी (NHAI) ने हाईवे-44 पर चलने वाले वाहन चालकों को एक और झटका दिया है। अक्सर राजमार्गों पर मंहगे टोलों से वाहन चालक बचते नजर आते हैं। वहीं अब एनएचएआई ने 1 सितंबर 2023 से नेशनल हाईवे-44 (जीटी रोड पर करनाल के बसताड़ा,...
अंबालाः राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण ने यानी (NHAI) ने हाईवे-44 पर चलने वाले वाहन चालकों को एक और झटका दिया है। अक्सर राजमार्गों पर मंहगे टोलों से वाहन चालक बचते नजर आते हैं। वहीं अब एनएचएआई ने 1 सितंबर 2023 से नेशनल हाईवे-44 (जीटी रोड पर करनाल के बसताड़ा, अम्बाला के शंभु व लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की दरें बढ़ाने का फैसला लिया है।
जिसमें कमर्सियल व निजी वाहनों के टोल की दरों में अलग- अलग बढ़ोतरी हुई है। कार-जीप पर टैक्स शंभु व बसताड़ा टोल पर 10 रु. और लाडोवाल टोल पर 15 रुपए बढ़ाया गया है। वहीं कॉमर्शियल वाहनों पर 80 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। अब कार-जीप के लिए 24 घंटे में मल्टीपल ट्रिप के करनाल में 235, अम्बाला में 140, लुधियाना में 245 रु. लगेंगे। मंथली पास के लिए करनाल में 4710, अम्बाला में 2825, लुधियाना में 4930 रुपए लगेंगे। ट्रक-बस के लिए मल्टीपल ट्रिप पर करनाल में 825, अम्बाला में 495, लुधियाना में 860 रुपए लगेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)