गुमशुदगी के मामलों में नया ट्रेंड: अब महिलाएं ही नहीं, पुरुष भी हो रहे लापता, जानिए कहां से सामने आए केस

Edited By Deepak Kumar, Updated: 07 Oct, 2025 06:52 PM

new trend missing cases men also going missing with women in kaithal news

कैथल जिले में गुमशुदगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को जिले के विभिन्न थानों में एक साथ पांच गुमशुदगी के मामले दर्ज हुए। इनमें महिलाएं, किशोर और युवा पुरुष शामिल हैं। कोई घर से बिना बताए चला गया तो कोई रास्ते से घर नहीं लौटा।

कैथल (जयपाल रसूलपुर): कैथल जिले में गुमशुदगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को जिले के विभिन्न थानों में एक साथ पांच गुमशुदगी के मामले दर्ज हुए। इनमें महिलाएं, किशोर और युवा पुरुष शामिल हैं। कोई घर से बिना बताए चला गया तो कोई रास्ते से घर नहीं लौटा। परिजनों के चेहरों पर अब केवल बेचैनी, चिंता और इंतजार है। एक ही दिन में पांच गुमशुदगी के मामले सामने आना समाज के लिए भी सवाल खड़े करता है। आखिर ऐसा क्या कारण है कि लोग अचानक घर से निकल रहे हैं और वापस नहीं लौट रहे। इन घटनाओं ने परिवारों के साथ-साथ समाज को भी चिंतित कर दिया है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अगर लापता लोगों के बारे में किसी को कोई सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें। साथ ही परिवारजन भी अपने बच्चों और युवाओं पर नजर रखें और उनकी सुरक्षा को लेकर सजग रहें।

ढांड थाना मामला : 28 वर्षीय युवक रात को निकला और नहीं लौटा

रसूलपुर निवासी कर्मवीर ने ढांड थाना पुलिस को शिकायत दी कि उसका छोटा भाई सतबीर सिंह उर्फ सोनू (28 वर्ष) 5 अक्तूबर की रात घर से बाहर गया था। लेकिन इसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारों, दोस्तों और आसपास के हर स्थान पर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिवार अब उसकी सुरक्षित वापसी की दुआ कर रहा है।

सदर थाना मामला : घर पहुंचने से पहले लापता हुए दो युवक

धुंधरेहड़ी निवासी रामनिवास ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 6 अक्तूबर को उसका बेटा जसविंदर (26) और भतीजा शुभम (22) डोहर गांव से घर आने के लिए निकले थे। शाम करीब 6 बजे दोनों रास्ते से घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते से ही लापता हो गए। परिजनों ने रिश्तेदारों से लेकर आस-पड़ोस तक खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। दोनों युवकों के एक साथ गायब होने से गांव में भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

पुंडरी थाना मामला : पति अचानक छोड़ गया घर

पुंडरी निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पति कर्णदीप 5 अक्तूबर को अचानक घर से चला गया। परिवारजन ने रिश्तेदारों और नजदीकी क्षेत्रों में उसकी खूब तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। पत्नी और परिजन अब उसकी सकुशल वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

सीवन थाना मामला : 17 वर्षीय किशोर अचानक घर से गायब

सैर निवासी इंद्रजीत सिंह ने सीवन पुलिस को शिकायत दी कि उसका बेटा शुभराज (17 वर्ष) 4 अक्तूबर को अचानक घर से चला गया। इसके बाद से वह घर नहीं लौटा। परिवारजन ने आसपास और रिश्तेदारी में हर जगह खोजबीन की, लेकिन किशोर का कोई पता नहीं चला। पिता इंद्रजीत का कहना है कि बेटे के लापता होने से पूरा परिवार सदमे में है।

चीका थाना मामला : विवाहिता अपने बच्चों संग हुई लापता

चीका की एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी पत्नी (32 वर्ष) अपने दो बच्चों (6 और 9 वर्ष) के साथ अचानक घर से चली गई। जब वह शाम को काम से घर लौटा तो पत्नी और बच्चे मौजूद नहीं थे। परिजनों ने रिश्तेदारों और नाते-रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन विवाहिता और बच्चों का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। मां का अपने छोटे बच्चों के साथ अचानक घर छोड़ जाना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

परिजनों की बेबसी, आंखों में चिंता और इंतजार

इन सभी गुमशुदगी के मामलों से परिजन गहरी चिंता में हैं। कोई मां अपने बेटे की सलामती की दुआ कर रही है, तो कहीं पत्नी पति की वापसी का इंतजार कर रही है। चीका में तो पूरे मोहल्ले के लोग भी विवाहिता और बच्चों की खोज में जुटे हैं। घर-घर में सिर्फ यही चर्चा है कि आखिर अचानक इतने लोग एक साथ कहां और क्यों चले गए।

पुलिस के सामने चुनौती, अलर्ट किए थाने

पुलिस ने सभी शिकायतों पर गुमशुदगी के केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि संबंधित थानों की टीमों को तलाश में लगाया गया है और आसपास के इलाकों के थानों को भी अलर्ट कर दिया गया है। मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी पहलुओं की मदद से भी पुलिस जांच में जुटी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!