Edited By Manisha rana, Updated: 30 Jan, 2026 09:25 AM

दिल्ली पुलिस में तैनात बड़ी गांव की कमांडो काजल हत्याकांड में नए खुलासे सामने आए हैं। काजल के परिवार ने आरोप लगाया है कि पति अंकुर को अपने अवैध कामों के उजागर होने का डर था। इसी कारण उसने काजल की हत्या कर दी।
गन्नौर (कपिल शांडिल्य) : दिल्ली पुलिस में तैनात बड़ी गांव की कमांडो काजल हत्याकांड में नए खुलासे सामने आए हैं। काजल के परिवार ने आरोप लगाया है कि पति अंकुर को अपने अवैध कामों के उजागर होने का डर था। इसी कारण उसने काजल की हत्या कर दी।
परिवार के अनुसार हत्या वाली रात पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसकी जानकारी काजल ने फोन पर अपने भाई निखिल को दी थी। निखिल ने बताया कि 22 जनवरी की रात काजल बेहद भावुक थी। उसने अपने करियर, कर्ज, आर्थिक दबाव, पारिवारिक जिम्मेदारियों और ससुराल में चल रहे तनाव को लेकर विस्तार से बातचीत की थी। उसने बताया कि शादी से पहले उसने 10 लाख रुपये का लोन लिया था, जिसमें से पांच लाख रुपये पति को दे दिए थे। देवर की शादी के लिए 15 लाख रुपये की ज्वेलरी और कार की किस्त भी वही भर रही थी।
पति अंकुर के कई राज जानती थी काजल
भाई निखिल ने दावा किया कि उसकी बहन काजल अपने पति अंकुर के कई राज जानती थी। वह मजाक में कह देती थी कि मेरठ कांड से तो बच गए, लेकिन अगर उसने राज उगल दिए तो मुश्किल हो जाएगी। मां मीना ने बताया कि अंकुर और उसका दोस्त रुड़की में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक केंद्र चलाते थे, जिस पर पेपर लीक और एक व्यक्ति की मौत के आरोप लगे थे। न बातों से अंकुर में डर बैठ गया था। आरोप है कि इसी डर के चलते अंकुर ने सिर में डंबल मारकर काजल की हत्या कर दी।
रंग-रूप को लेकर मारते थे ताने
वहीं परिवार वालों ने बताया कि काजल ने कॉलेज समय के मित्र अंकुर से प्रेम विवाह किया था, लेकिन ससुराल पक्ष उसे पसंद नहीं करता था। रंग-रूप को लेकर उसे ताने मारे जाते थे। आरोप है कि ससुर ओमप्रकाश और ननद ने भी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और अंकुर की दोबारा शादी कराने की धमकी तक दी थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)