मामूली सी बात पर रेहड़ी वाले से हुआ था झगड़ा...सुबह इस हालत में मिला शव. रोहतक में नेपाल के युवक की निर्मम हत्या

Edited By Manisha rana, Updated: 03 Dec, 2023 10:45 AM

nepali youth murdered in rohtak

रोहतक में तीन माह पहले गोवा से लौटे नेपाली युवक की किसी ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। शनिवार सुबह उसका शव पुरानी आईटीआई मैदान में पड़ा मिला। शरीर पर 15 से ज्यादा जगह चोटों के निशान हैं।

रोहतक : रोहतक में तीन माह पहले गोवा से लौटे नेपाली युवक की किसी ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। शनिवार सुबह उसका शव पुरानी आईटीआई मैदान में पड़ा मिला। शरीर पर 15 से ज्यादा जगह चोटों के निशान हैं। पुलिस ने मृतक की मौसी के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक सुबह सूचना मिली कि पुरानी आईटीआई मैदान में सड़क किनारे युवक का खून से लथपथ हालत में शव पड़ा है। मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन से उसकी मौसी का नंबर मिला। मृतक की पहचान नेपाल के पोखरा निवासी (30) राजू शर्मा के तौर पर हुई। इसके बाद एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। 

पत्नी छोड़कर जा चुकी है घर 

परिजनों ने बताया कि दो साल पहले राजू की पत्नी भी रोहतक आकर रहने लगी थी, लेकिन बाद में दोनों के बीच मनमुटाव हो गया। वह वापस नेपाल चली गई। अब वह अकेला ही किराए पर रहता था। परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले राजू का अंडे की रेहड़ी लगाने वाले युवक से झगड़ा हुआ था। पुलिस ने पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लिया है। मृतक की मौसी राधिका का कहना है कि शाम को बेटे को समझा दिया था। अब पता नहीं रेहड़ी वाले ने उसकी हत्या की है या किसी अन्य की करतूत है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!