Edited By Manisha rana, Updated: 20 Jan, 2025 12:41 PM
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा हिमानी के साथ विवाह बंधन में बंध गए हैं। देश में चर्चाओं का विषय गर्म हो गया कि आखिरकार इतने गुपचुप तरीके से नीरज चोपड़ा ने शादी क्यों कि लेकिन इन बातों का जवाब नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर की मां मीना ने दिया।
पानीपत : गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा हिमानी के साथ विवाह बंधन में बंध गए हैं। देश में चर्चाओं का विषय गर्म हो गया कि आखिरकार इतने गुपचुप तरीके से नीरज चोपड़ा ने शादी क्यों कि लेकिन इन बातों का जवाब नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर की मां मीना ने दिया।
हिमाचल में हुई नीरज चोपड़ा की शादी
हिमानी की मां ने बताया कि दोनों के परिवार की सहमति से दोनों ने शादी की है और हमारा परिवार एक दूसरे को 7-8 सालों से जानता है। दोनों की शादी की रस्में हिमाचल में 14 से 16 जनवरी के बीच निभाई गई थी। इस शादी में दोनों परिवारों के करीब 70 सदस्य ही मौजूद थे। हिमानी अब अमेरिका में है और हिमानी वहां पढ़ाई कर रही है तो डोनल्ड ट्रंप के शपथ लेने के बाद सभी विदेशी छात्र छात्राओं को वहां 20 जनवरी से पहले पहुंचना था, बेटी को देश के गौरव के साथ शादी करने पर उन्हें बड़ी खुशी हो रही है।
हिमानी ने वर्ष 2017-18 में ताइवान में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया था। इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली वह प्रदेश की अकेली महिला खिलाड़ी थी। इसके पहले उन्होंने ग्वालियर में आयोजित आइटा रैंकिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके अलावा हिमानी के खाते में जिला व राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर की बहुत सी उपलब्धियां दर्ज हैं। हिमानी मोर का परिवार कुश्ती से जुड़ा रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)