Edited By Isha, Updated: 11 Jul, 2025 10:58 AM

हरियाणा में पानीपत के सुंदर नगर में अल सुबह तेज बारिश के बीच एक पुराने मिट्टी के मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे कमरे में सो रहे दंपती मलबे में दब गए। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई,
पानीपत(सचिन) : हरियाणा में पानीपत के सुंदर नगर में अल सुबह तेज बारिश के बीच एक पुराने मिट्टी के मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे कमरे में सो रहे दंपती मलबे में दब गए। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया।
बता दें कि छत गिरने की आवाज सुनी तो पड़ोसी भाग कर आए जिन्होंने सुरेंद्र और रूबी को मलबे के नीचे से निकला।अगर समय रहते पड़ोसी नहीं पहुंचते और सुरेंद्र को बाहर नहीं निकालते तो उसकी भी जान जा सकती थी। घायल सुरेंद्र और पत्नी रूबी को मकान मालिक अस्पताल ले गया,जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया
सुरेंद्र अपने परिवार के साथ यहां करीब 10 साल से रह रहा था। गनीमत रही की सुरेंदर के बच्चे 4 दिन पहले ही कहीं घूमने के लिए गए हुए है, नहीं तो हादसे की चपेट में बच्चे भी आ सकते थे। सुरेंदर मूल रूप से बिहार का रहने वाला है,जिसके 4 बच्चे हैं, जिनमे 2 लड़कियों की शादी हो चुकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है