Edited By Saurabh Pal, Updated: 26 Nov, 2023 03:36 PM

हरियाणा भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने भिवानी में देर रात्रि तक अनेक कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी सहित अन्य विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति आम आदमी तक पहुंच रही...
भिवानी(अशोक भारद्वाज): हरियाणा भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने भिवानी में देर रात्रि तक अनेक कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी सहित अन्य विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति आम आदमी तक पहुंच रही है। अभिनंदन समारोह के बहाने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी कार्यकर्ताओं की नजर और चेहरों को पढ़कर गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर 10 की 10 लोकसभा में कमल का फूल खिलेगा और डबल इंजन की सरकारी बनेगी।
इस दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष कहा कि हमारी पार्टी में कोई भी कार्यकर्ता नाराज नहीं है और जो नाराज हैं, उन्हें मना लिया जाएगा। उनका कहना है कि किसी भी कार्यकर्ता की अनदेखी पार्टी में नहीं होने दी जाएगी और मुख्यमंत्री के साथ कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा, लेकिन अब देखना यह होगा कि नव नियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी में अनदेखी का आरोप लगा बागी हुए कार्यकर्ताओं को कहां तक राजी करने में सफल होंगे। लेकिन कुछ भी हो कार्यकर्ताओं के चेहरों को पढ़कर प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार में 2024 में डबल इंजन की सरकार बनेगी। भिवानी के हनुमान ढाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम में आयोजित सैनी ने अपने अभिनंदन समारोह में उपरोक्त बातें कहीं।
नायब सैनी ने कहा कि विपक्ष बरगलाने का काम कर रहा है, लेकिन जनता उनके प्रलोभन में नहीं आएगी। कांग्रेस ने झूठे वादे किए हैं और उनको जनता समझ गई है। पीएम के ओबीसी कार्ड इस्तेमाल के सवाल पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल व कांग्रेस पार्टी ने कभी भी ओबीसी का सम्मान नहीं किया। उनको कभी अधिकार नहीं दिया, केवल वोट बैंक के लिए कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी का इस्तेमाल किया है। उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी आयोग बनाया है और ओबीसी को अधिकार देने का काम किया है। वहीं कांग्रेस ने हमेशा झूठे वादे किए हैं, अब कांग्रेस का झूठ नहीं चलेगा।
वहीं भाजपा में सांसद और विधायकों की न चलने के प्रश्न पर बोलते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने कहा कि राहुल गांधी के समय काल में तो प्रधानमंत्री की भी नहीं चलती थी। उन्हें भाजपा पर एक कीचड़ उछलने की कोई जरूरत नहीं है। यह बात कहकर मीडिया कर्मियों से कन्नी काट ली। आपको बता दें की राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में कहा था कि प्रधानमंत्री ओबीसी कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं और बीजेपी सरकार सांसदों और विधायकों के बजाय चीफ सेक्रेटरी चला रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)