सोनीपत में CM सैनी ने मैराथन को दिखाई हरी झंडी, नशे से दूर रहने की दी सलाह

Edited By Deepak Kumar, Updated: 30 Mar, 2025 01:47 PM

nayab saini flagged off the marathon in sonipat

हरियाणा के सोनीपत में स्थित दीन बंधु छोटूराम विश्वविद्यालय से हॉफ मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा के सोनीपत में स्थित दीन बंधु छोटूराम विश्वविद्यालय से हॉफ मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मैराथन को टीम हिस्सों बांटा गया था, जिसमें 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और पांच किलोमीटर की मैराथन का आयोजन किया गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दस और पांच किलोमीटर मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तो उससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोनीपत की जनता को नशे के खिलाफ मुहिम चलाने को लेकर सरकार और पुलिस का साथ देने की शपथ दिलाई। इस मैराथन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी दौड़ भी लगाई।

सीएम ने दी नशे से दूर रहने की सलाह

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रथम नवरात्रा पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं और कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने देशवासियों को दी नशे से दूर रहने की सलाह दी। नशा तस्करों पर हरियाणा पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है और आम जनता भी नशा तस्करों की सूचना देने के लिए सरकार का सहयोग करे। उन्होंने कहा कि जो नशा तस्करों को सूचना पुलिस को देगा उसका नाम गुप्त रखा जाएगा और उसको उचित ईनाम दिया जाएगा।

कांग्रेस पर सैनी ने ली चुटकी

कांग्रेस पर जमकर चुटकी ले गए नायब सिंह सैनी ने कहा किकांग्रेस दिल्ली में और हरियाणा में नहीं खाता नहीं खोल पाई। कांग्रेस अपनी नीतियों के चलते ऐसा हुआ है। हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा भीम राव अंबेडकर की जयंती पर हरियाणा आयेंगे। हिसार एयरपोर्ट और एक 800 मेगावाट बिजली प्लांट का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!