"गंगाजी में डुबकी लगाकर कावड़ लाएं..." कांवड़ियों को पाखंडी बताने वालों को नवीन जयहिंद का जवाब

Edited By Saurabh Pal, Updated: 01 Aug, 2024 08:08 PM

naveen jaihind s reply to those who call kanwadis hypocrites

सोनीपत जिले के गोहाना पहुंचे जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद ने कावड़ियों को पाखंडी बताने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा कि एसी के कमरों में बैठकर बोलने वाले कभी सड़क पर उतरकर 300-400 किलोमीटर पैदल चलें। 36 बिरादरी के करोड़ों भोले के भक्त हैं, जो...

गोहाना (सुनील जिंदल): सोनीपत जिले के गोहाना पहुंचे जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद ने कावड़ियों को पाखंडी बताने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा कि एसी के कमरों में बैठकर बोलने वाले कभी सड़क पर उतरकर 300-400 किलोमीटर पैदल चलें। 36 बिरादरी के करोड़ों भोले के भक्त हैं, जो हर साल कावड़ लाते हैं और अपनी आस्था प्रकट करते हैं। नेता भी गंगाजी में डुबकी लगाकर कावड़ लाएं, ताकि पाप कट जाएं। उन्होंने आगे कहा कि देश और प्रदेश के लिए मेडल जीतने पर मनु भाकर को गाय भेंट में देंगे।  

बता दें कि नवीन जयहिंद और उनके कई साथी हरिद्वार से कावड़ लेकर रोहतक के लिए निकले हुए हैं। रविवार को नवीन जयहिंद कावड़ लेकर गोहाना शहर स्थित परशुराम चौक पहुंचे, जहा गोहाना वासियों ने उनका जोर-शोर से फूल मालाओं से स्वागत किया। गोहाना पहुंचकर नवीन जयहिंद ने सर्वप्रथम अपने साथियों के साथ भगवान परशुराम जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद जयहिंद ने कहा भोलेनाथ का कावड़ लाने वाले पहले कावड़िए भगवान परशुराम थे। आगे उन्होंने कहा, "मेरी ये कावड़ यात्रा नशे और अपराध के खिलाफ है, जो मैं भाईचारे के साथ ला रहा हूं।"

एसी कमरों में बैठकर बोलने वाले कभी सड़क पर उतरकर 300-400 किमी पैदल चलें: नवीन जयहिंद

नवीन जयहिंद ने कावड़ियों को पाखंडी बताने वालों पर तंज कसते हुए कहा कि एसी कमरों में बैठकर बोलने वाले कभी सड़क पर उतरकर 300-400 किलोमीटर पैदल चलें। 36 बिरादरी के करोड़ों भोले के भक्त हैं, जो हर साल कावड़ लाते हैं और अपनी आस्था प्रकट करते है। साथ ही जयहिंद ने कहा कि प्रदेश के सभी पार्टियों और नेताओं को खुला चैलेंज है कि वे इस संघर्ष के दंगल में मेरे साथ कावड़ लाएं। सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए कवाडियो के साथ पचास मीटर न भागे, बल्कि खुद कावड़िए बनकर कावड़ लाएं। जयहिंद ने चुनाव लड़ने के सवाल के जवाब में कहा, "भोलेनाथ ने कहा है कि सब नेताओं के पास जाओ और समर्थन के लिए समय मांगो। फिर जनता के हित में जो फैसला लेगा आगे उसी के आधार पर निर्णय लेंगे। मैंने समाज की भलाई की है और आगे भी समाज के लिए संघर्ष जारी रहेगा।"

मैंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि म्हारी छोरी मेडल लेकर आएगी: नवीन जयहिंद

नवीन जयहिंद ने युवाओं से अपील करते हुए कहा, "युवा जिंदगी में कभी नशा न करने के प्रण के साथ कावड़ उठाए और शांति बरतते हुए अपनी कावड़ यात्रा को पूरा करें। ज़िंदगी में चाहे शादी हो न हो, रोजगार मिले न मिले, लेकिन कभी भी नशा और अपराध को जीवन में न आने दें। मैंने 21 साल के संघर्षमय जीवन में चार इंजन वाली सरकार से लड़ाई लड़ी है। जयहिंद ने कहा कि उन्होंने भोलेनाथ से देश के खिलाड़ियों के लिए आशीर्वाद मांगा है कि ज्यादा से ज्यादा मेडल लेकर आए। मनु भाकर के बारे में उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि म्हारी छोरी मेडल लेकर आएगी। अभी तो एक मेडल और लेकर आएगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!