Edited By Mohammad Kumail, Updated: 03 Apr, 2023 06:18 PM

आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद आज पानीपत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की खट्टर सरकार पर निशाना साधा है। नवीन जयहिंद ने बेरोजगारी पेंशन और फैमिली आईडी समेत कई मुद्दों को लेकर मनोहर सरकार को घेरा...
पानीपत (सचिन शर्मा) : आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद आज पानीपत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की खट्टर सरकार पर निशाना साधा है। नवीन जयहिंद ने बेरोजगारी पेंशन और फैमिली आईडी समेत कई मुद्दों को लेकर मनोहर सरकार को घेरा। वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा खाट पर चर्चा कार्यक्रम में हाई कोर्ट के जज पर दिए बयान को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा अगर जज के माथे में गड़बड़ है तो सीएम साहब के माथे में भी फोड़ा बन चुका है। जिसका सीएम साहब को ईलाज करवाना चाहिए। वहीं नवीन ने कहा कि माननीय हाईकोर्ट के जज पर इस तरह की टिप्पणी करना कहीं न कहीं न्यायपालिका की घोर बेज्जती करना है। उन्होंने कहा के युवाओं को खट्टर से सवाल करने चाहिए, बेरोजगारी के मुद्दे उठाने चाहिए। अगर सीएम मनोहर लाल युवाओं के जवाब नहीं देते हैं तो उन्हें खट्टर साहब की खाट खड़ी कर देनी चाहिए।
आपको बता दें कि नवीन जयहिंद आज पानीपत ब्राह्मण धर्मशाला में पहुंचे थे। जहां उन्होंने 23 अप्रैल को होने वाले राज्यस्तरीय भगवान परशुराम कार्यक्रम को लेकर ब्राह्मणों समेत छत्तीसगढ़ी को कार्यक्रम में पहुंचने का न्यौता दिया। वहीं उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में किसी भी राजनैतिक पार्टी के नेता को मुख्य अतिथि नहीं बनाया गया है, बल्कि दादा दुलीचंद को कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया गया है। यह वही दादा दुलीचंद हैं जिनके कारण लाखों बुजुर्गों की पेंशन बहाल करवाई गई थी। नवीन जयहिंद ने रामविलास शर्मा, कार्तिकेय शर्मा, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा समेत तमाम ब्राह्मण नेताओं को भी न्योता दिया है। नवीन जयहिंद ने भारी संख्या में लोगों को पहुंचने की अपील की।
वहीं उन्होंने एक बार फिर हरियाणा के सभी 10 सांसदों पर करोड़ों पर कुंडली मारकर बैठने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पानीपत के रहने वाले करनाल लोकसभा सीट से सांसद संजय भाटिया भी 7 करोड़ रुपए पर कुंडली मारकर बैठे हैं जो उन्होंने आज तक सार्वजनिक नहीं किए। नवीन जयहिंद ने कहा कि हरियाणा के जितने भी सांसद हैं इनकी सरकार में नहीं चल रही है। यह कोई भी जनता का काम नहीं करवा रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)