Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 Dec, 2024 03:51 PM

हरियाणा के नारनौल में एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। बीच बचाव करने में व्यक्ति के दो बेटे इसमें घायल हुए हैं, इनमें एक की हालत गंभीर है।
नारनौल : हरियाणा के नारनौल में एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। बीच बचाव करने में व्यक्ति के दो बेटे इसमें घायल हुए हैं, इनमें एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने बेटे की शिकायत पर 6 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव राता कला के प्रशांत ने बताया कि उनके परिवार में लड़के की शादी थी। बारात में डीजे पर नाचते समय उसके पिता इंद्रजीत के साथ उसके ही परिवार वालों में नवीन और अमरीत के साथ झगड़ा हो गया। तब तो मौजूद लोगों की वजह मामला शांत हो गया। बारात से अपने गांव राता आने पर अमरीत, अभिषेक, अमित, देवेंद्र, नवीन और अनूप ने उसके पिता इंद्रजीत सिंह को रोक लाठी डंडों से मारपीट करने लगे। इस बीच इंद्रजीत का लड़का निकेश भी अपने पिता के बचाव में आ गया। इस लड़ाई झगड़े में इंद्रजीत और निकेश को गंभीर चोटें आई।
परिजन तीनों घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद इंद्रजीत को मृत घोषित कर दिया। जबकि निकेश की हालत गंभीर होने पर रेवाड़ी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)