Edited By Manisha rana, Updated: 16 Dec, 2024 10:47 AM
हरियाणा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला रोहतक जिले से सामने आया जहां गांव काहनौर में बीते दिन रविवार की रात किसी ने 22 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : हरियाणा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला रोहतक जिले से सामने आया जहां गांव काहनौर में बीते दिन रविवार की रात किसी ने 22 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। आज सुबह चार बजे उसका शव गांव के पटवारखाने के पास मिला।पुलिस वारदात की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
मृतक की पहचान काहनौर गांव के 22 वर्षीय निहाल सिंह के रूप में हुई है। निहाल बीते दिन शाम 6 बजे घर से काम पर निकला। पटवारखाना के पास पड़ोसियों ने करीब सुबह पौने चार बजे युवक की लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)