Edited By Isha, Updated: 12 Mar, 2024 06:57 PM

सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल का गठबंधन टूटने को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। दुग्गल ने कहा कि जेजेपी लोकसभा सीटों के लिए दबाव बना रही थी, भाजपा का शीर्ष नेतृत्व सीटो का बटवारा नहीं करना चाहता था ये भी गठबंधन टूटने का अहम कारण हो सकता है।
सिरसा(सतनाम): सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल का गठबंधन टूटने को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। दुग्गल ने कहा कि जेजेपी लोकसभा सीटों के लिए दबाव बना रही थी, भाजपा का शीर्ष नेतृत्व सीटो का बटवारा नहीं करना चाहता था ये भी गठबंधन टूटने का अहम कारण हो सकता है।
सुनीता दुग्गल ने कहा कि गठबंधन टूटने से लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा और पार्टी सभी सीट पर जीत हांसिल करेगी। वही देश में CAA के लागू होने पर सुनीता दुग्गल ने कहा कि इससे दूसरे देशों से भारत में आये अल्पसंख्यको इसका फायदा होगा और देश में रह रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों को किसी भी तरह की भी कोई दिक्कत नहीं होगी।