Edited By Deepak Kumar, Updated: 15 May, 2025 02:02 PM

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के सांसद धर्मबीर सिंह ने भाजपा के मंत्री द्वारा महिला सेना अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को दिए बयान पर नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी पंचायत के सदस्य और मंत्री को ऐसा नहीं बोलना चाहिए। ताकि देश में आपसी तानाबाना...
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के सांसद धर्मबीर सिंह ने भाजपा के मंत्री द्वारा महिला सेना अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को दिए बयान पर नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी पंचायत के सदस्य और मंत्री को ऐसा नहीं बोलना चाहिए। ताकि देश में आपसी तानाबाना सही रहे। सांसद ने कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय सेना की ताकत का अंदाजा देखकर ही बीएसएफ के जवान को छोड़ना पड़ा है, जिसका पूरा श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।
सांसद धर्मबीर सिंह की अगुवाई में भाजपा द्वारा दादरी में भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान दादरी, भिवानी और महेंद्रगढ़ जिला के भाजपा अध्यक्षों के अलावा दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास भी यात्रा में शामिल हुए। यात्रा से पहले उन्होंने शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर शहीदों को नमन किया। दादरी के रोज गार्डन से लाजपत राय चौक तक तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया।
सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि भारत देश की सेना पाकिस्तान व आतंकियों को जवाब देने में पुरी तरह से सक्षम है। हमारी बहादुर सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम देकर ये दिखा भी दिया है। सांसद ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 150 किलोमीटर भीतर जाकर जलवा दिखाते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस बार देश की जनता का भरोसा तीनों सेनाओं ने नहीं तोड़ा और पाकिस्तान के छक्के उड़ा दिए। सेना ने एक गोली के जवाब में गाेला दागकर दिया है जिससे पाकिस्तान डर गया है।
सांसद ने कहा कि पंजाब को हरियाणा के हक का पानी देना होगा, इसको लेकर राजनीतिक करना ठीक नहीं है। राजनीति के चक्कर में आम पार्टी जहां दिल्ली में हारी है तो अब पंजाब में भी हारेगी। पानी के हक का पानी के लिए सभी पार्टियां सरकार के साथ हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)