10 हजार किलो से अधिक पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद, खेतों के बीच चल रही अवैध पटाखा फैक्टरी पर Raid

Edited By Isha, Updated: 13 Sep, 2025 08:15 AM

more than 10 thousand kg of firecrackers and explosive material recovered

तिगांव क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्टरी पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने करीब 10 हजार किलो से अधिक पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद की।

फरीदाबाद:  तिगांव क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्टरी पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने करीब 10 हजार किलो से अधिक पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद की। मौके से भारी मात्रा में पोटाश, एल्युमिनियम पाउडर, कोयला पाउडर और पैकिंग सामग्री भी मिली। टीम के साथ पहुंची पुलिस ने फैक्टरी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, उड़न दस्ते को सूचना मिली थी कि तिगांव के गांव अलीपुर में खेतों के बीच अवैध पटाखा फैक्टरी चलाई जा रही है। फैक्टरी में विस्फोटक सामग्री का बड़े पैमाने पर भंडारण किया गया है। सूचना मिलते ही टीम ने अग्निशमन, प्रदूषण, बिजली विभाग और स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी की।
 

छापेमारी में पता चला कि इस अवैध फैक्टरी का संचालन रोहित कुमार निवासी रोहिणी, दिल्ली कर रहा था। फैक्ट्री से 170 पेटी और 243 कैरेट तिल्ली पटाखे बरामद हुए, जिनका कुल वजन 10119 किलो था। इसके अलावा 40 किलो पोटाश, 5 किलो एल्युमिनियम पाउडर और 400 किलो कोयला पाउडर भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी रोहित कुमार के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, बिजली विभाग ने मौके पर बिजली चोरी का मामला पाया और अलग से कार्रवाई की। प्रदूषण विभाग ने भी बिना अनुमति के फैक्ट्री चलाने पर कार्यवाही शुरू कर दी है।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!