Edited By Manisha rana, Updated: 31 Jul, 2023 09:40 AM

पानीपत के समालखा से कांग्रेस विधायकधर्म सिंह छोकर पर ईडी ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। गुरुग्राम में इनकी माहीरा होम्स प्रोजेक्ट की समस्त प्रॉपर्टी और ऑफिस को ईडी ने सीज किया।
चंडीगढ़/गुरुग्राम (धरणी) : पानीपत के समालखा से कांग्रेस विधायकधर्म सिंह छोकर पर ईडी ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। गुरुग्राम में इनकी माहीरा होम्स प्रोजेक्ट की समस्त प्रॉपर्टी और ऑफिस को ईडी ने सीज किया।

बता दें कि ईडी ने मंगलवार को विधायक धर्म सिंह छोकर के गुरुग्राम और पानीपत के समालखा स्थित आवास पर रेड की थी। यह रेड तीन दिन तक चली थी। इसमें ईडी को काफी सबूत मिले थे। हालांकि समालखा स्थित मकान पर ईडी को कुछ हाथ नहीं लगा था, लेकिन गुरुग्राम स्थित कोठी पर कई गाड़ियों को जब्त कर लिया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)