विधायक पवन खरखोदा बने कराटे एसोसिएशन के उप प्रधान, खिलाड़ियों को लेकर कही ये बात

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 23 Sep, 2025 08:26 PM

mla pawan kharkhoda becomes state vice president karate asso

हरियाणा ओलम्पिक एसोशिएशन के प्रधान कैप्टन जसविंदर मीनू बैनीवाल ने विधायक पवन खरखोदा को  हरियाणा स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन में राज्य उप प्रधान नियुक्त किया है।

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा ओलम्पिक एसोशिएशन के प्रधान कैप्टन जसविंदर मीनू बैनीवाल ने विधायक पवन खरखोदा को हरियाणा स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन में राज्य उप प्रधान नियुक्त किया है। पवन खरखोदा ने इस अवसर पर कहा कि खिलाड़ियों के उत्थान व खिलाड़ियों के विकास के लिए हरियाणा सरकार पूर्णतया कटिबद्ध है। हरियाणा की खेल नीति देश की बेहतरीन खेल नीतियों में से प्रमुख है।खेल खिलाड़ी के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी जाती है।

पवन खरखोदा ने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति का उद्देश्य राज्य के खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं और प्रशिक्षण देना है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य का नाम रोशन कर सकें। यह नीति खिलाड़ियों के समग्र विकास, खेल सुविधाओं, और शिक्षा के बीच संतुलन बनाने के लिए बनाई गई है। हरियाणा सरकार खिलाड़ियों की पहचान करके उन्हें उचित प्रशिक्षण प्रदान करती है। खेल अकादमियों और प्रशिक्षण केंद्रों का निर्माण किया गया है। खिलाड़ियों को बेहतर कोचिंग, शारीरिक प्रशिक्षण, और मनोवैज्ञानिक सहायता दी जाती है।राज्य में आधुनिक खेल सुविधाओं का निर्माण किया गया है, जैसे- स्टेडियम, प्रशिक्षण केंद्र, और खेल उपकरण। गांवों और छोटे शहरों में भी खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने की योजना है, ताकि हर खिलाड़ी को समान अवसर मिल सके।

पवन खरखोदा ने कहा कि हरियाणा सरकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को वित्तीय प्रोत्साहन, नौकरी, और अन्य पुरस्कार प्रदान करती है। ओलंपिक और एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को विशेष सम्मान और पुरस्कार दिए जाते हैं। खिलाड़ियों को खेल के साथ शिक्षा प्राप्त करने के अवसर प्रदान किए जाते हैं। इस नीति के तहत, खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्कूल और कॉलेजों में प्रवेश की सुविधा भी मिलती है। साथ ही, खेल को एक करियर के रूप में अपनाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया जाता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!