Edited By Isha, Updated: 08 Oct, 2024 03:23 PM
महम विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी ने जीत गए। उन्होंने बलराज कुंडु को मात दी है। नतीजे साफ होने के बाद MLA बलराज कुंडू ने अपने सोशल मीडया से दांगी को बधाई दी है। उन्होंने लिखा महम विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार बलराम दांगी को विजयी होने...
महमः महम विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी ने जीत गए। उन्होंने बलराज कुंडु को मात दी है। नतीजे साफ होने के बाद MLA बलराज कुंडू ने अपने सोशल मीडया से दांगी को बधाई दी है। उन्होंने लिखा महम विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार बलराम दांगी को विजयी होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनायें।
मेरे साथ दिन-रात मेहनत करने वाले महम हल्के के मेरे हरेक कार्यकर्ता व सभी साथियों का दिल से आभार व धन्यवाद। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ कि मैं सदैव आप सभी के साथ ऐसे ही खड़ा रहूँगा।
वोटिंग दौरान फाडे थे कपड़े
गौर रहे कि वोटिंग के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी के गांव मदीना के बूथ नंबर 134 में दो पक्षों के बीच वोट डालने को लेकर हंगामा हो गया था। यहां मौजूदा विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी बलराज कुंडू के पीए के कपड़े फाड़ दिए गए थे। बलराज कुंडू ने कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री आनंद सिंह डांगी के बेटे बलराम दांगी पर बदसलूकी के आरोप लगाए थे।