सोनीपत में बदमाशों ने पहले चालक और क्लीनर को बनाया बंधक...फिर टाइल्स से भरा ट्रक भगा ले गए शातिर

Edited By Manisha rana, Updated: 01 Jan, 2025 12:49 PM

miscreants robbed the driver and cleaner by holding them hostage

सोनीपत से गुजरने वाले कुंडली-गाजियाबाद-पलवल पेरिफेरल-वे पर जाखौली टोल प्लाजा से आगे तीन बदमाशों ने चालक व क्लीनर से मारपीट कर टाइल्स से भरा ट्रक लूट लिया।

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत से गुजरने वाले कुंडली-गाजियाबाद-पलवल पेरिफेरल-वे पर जाखौली टोल प्लाजा से आगे तीन बदमाशों ने चालक व क्लीनर से मारपीट कर टाइल्स से भरा ट्रक लूट लिया। बदमाशों ने चालक व क्लीनर को ट्राला में ही बंधक बना लिया और बाद में पलवल क्षेत्र में गाड़ी से उतारकर भाग गए। कुंडली थाना पुलिस ने ट्राला मालिक के बयान पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक झज्जर के गांव मातन निवासी महेंद्र ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि उनके ट्रक पर रोहतक के गांव घरोंठी निवासी रामदर्शन चालक और अजमेर क्लीनर है। रात को ट्रक लेकर बहादुरगढ़ से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के लिए चले थे। ट्रक में सोमानी टाइल्स भरी थी। जब वह जाखौली टोल प्लॉजा से करीब तीन किलोमीटर आगे पहुंचे तो उनके आगे कार आकर रुकी। चालक ने ट्रक को रोक लिया। कार पर कोई नंबर प्लेट नहीं थे। इससे पहले की चालक कुछ समझ पाते कार से तीन युवक उतरे और जबरन ट्रक में सवार हो गए। उन्होंने चालक व क्लीनर को पीटकर उन्हें बंधक बना लिया। एक युवक खुद ही ट्रक चलाने लगा। बाद में वह चालक रामदर्शन व क्लीनर अजमेर को पलवल के होडल में ट्राला से उतारकर भाग गए। जिस पर चालक-क्लीनर ने किसी तरह मामले से महेंद्र से अवगत कराया। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। वहीं पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि जांच के बाद लूट व अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम बदमाशों का सुराग लगा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)    

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!