फरीदाबाद में बदमाशों बेरहमी से अंडा व्यापारी को चाकू से गोदा...सिर पर मारी ईंट, जांच में जुटी पुलिस

Edited By Saurabh Pal, Updated: 24 Aug, 2024 03:46 PM

miscreants attacked an egg trader with a knife in faridabad

इस्माइलपुर में अंडे की सप्लाई करके लौट रहे 30 वर्षीय एक व्यापारी सुमित पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने रास्ते में रोक कर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।  इस हमले में सुमित को पीठ पर दो बार चाकू लगी

फरीदाबाद(अनिल राठी): इस्माइलपुर में अंडे की सप्लाई करके लौट रहे 30 वर्षीय एक व्यापारी सुमित पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने रास्ते में रोक कर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।  इस हमले में सुमित को पीठ पर दो बार चाकू लगी। इसके साथ ही सिर ईंट से मारने के चलते गंभीर चोट आई है। 

घायल सुमित का अस्पताल में इलाज चल रहा है। देर शाम को वह फरीदाबाद भगवानपुर से अंडे की सप्लाई देकर अपने  वहां से लौट रहा था और उसे अपने घर इस्माइलपुर जाना था, लेकिन अगवानपुर के पास पीछे से बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उसे यह कहते हुए रोक लिया कि तुमने पीछे उन्हें टक्कर मारी है। सुमित ने कहा कि उसने किसी को टक्कर नहीं मारी, यदि कहीं किसी को चोट लगी है तो वह दिखाएं। इतना कहते हुए सुमित अपने तिपहिया वाहन से उतर गया और फिर बदमाशों ने उसकी जेब में रखे लगभग 30000 रुपए लूटने की कोशिश की। जब उसने उनका विरोध किया तो बदमाशों ने उसे पर चाकू से हमला कर दिया।  इस हमले में वो जमीन पर गिर गया। इसी बीच बदमाशों ने उसके सिर में ईंट मार दी और अपनी बाइक पर बैठकर भाग गए।  सुमित के मुताबिक उसने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद  पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

PunjabKesari

वहीं इस मामले में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर महेंद्र ने बताया कि फिलहाल घायल का बादशाह खान सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार करा दिया गया है। उसके बयान दर्ज कर लिए गए हैं। बयान के आधार पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!