Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 08 Aug, 2024 08:13 PM
सेक्टर-29 थाना एरिया में करीब आधा दर्जन युवकों द्वारा एक क्लब के बाउंसर पर हमला करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बाउंसर को एक आरोपी ने क्लब की पार्किंग में बुलाया था और अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। वहीं बाउंसर...
गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-29 थाना एरिया में करीब आधा दर्जन युवकों द्वारा एक क्लब के बाउंसर पर हमला करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बाउंसर को एक आरोपी ने क्लब की पार्किंग में बुलाया था और अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। वहीं बाउंसर को बचाने आए साथी के साथी भी मारपीट की। हमले में घायल बाउंसर को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुुरु कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/kesarigurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में जींद निवासी जोगेंद्र ने कहा कि वह गुरुग्राम के हीरानगर में किराए पर रहता है। वह सेक्टर-29 स्थित एक क्लब में बाउंसर की नौकरी करता है। बीती रात को वह किसी काम से सेक्टर-29 मार्केट गुरुग्राम में आया था। अलसुबह करीब 4.30 बजे जब वह अपने घर जाने लगा तो फ्रेक्शन क्लब के बाहर पार्किंग में खड़े दीपक सांगवान ने उसे पार्किंग में बुलाया। जोगेंद्र वहां पहुंचा तो दीपक ने अपने साथियों को बुला लिया। जोगेंद्र अपनी गाड़ी में बैठकर जाने लगा तो दीपक सांगवान व उसके साथियों ने उससे गाड़ी की चाबी छीन ली और गाड़ी से नीचे उतारकर उस पर हमला कर दिया। शोर सुनकर जोगेंद्र का साथी सोनीपत का प्रवीण कुमार आया तो आरोपियों ने उस पर भी हमला बोल दिया। जब वहां काफी लोग एकत्रित हो गए तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। जोगेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने दीपक सांगवान, नवीन, रोहित, अनिल, सूरज सहित पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।