Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 29 Dec, 2025 11:11 PM

सेक्टर-17/18 थाना एरिया के सुखराली एंक्लेव में तेज रफ्तार पिकअप ने ढाई साल के मासूम को कुचल दिया। हादसे में बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया। पुलिस ने चाल को जांच में शामिल करके...
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-17/18 थाना एरिया के सुखराली एंक्लेव में तेज रफ्तार पिकअप ने ढाई साल के मासूम को कुचल दिया। हादसे में बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया। पुलिस ने चाल को जांच में शामिल करके जमानत पर छोड़ा है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में बिहार के सीतामढ़ी निवासी पंकज महतो ने बताया कि वह परिवार के साथ सुखराली एंक्लेव में किराये पर रहता है और कटारिया चौक के पास ऑटो स्पेयर पार्ट्स की दुकान पर मिस्त्री का काम करता है। रविवार की दोपहर को उसका करीब ढाई साल का बेटा कार्तिक मकान के बाहर सड़क किनारे खेल रहा था। इसी दौरान पिकअप बोलेरो गाड़ी ने उसके बेटे कार्तिक को टक्कर मार दी। घटना के दौरान पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए और घायल कार्तिक को उठाया। वहीं, लोगों ने पिकअप गाड़ी के चालक को भी मौके पर ही पकड़ लिया। चालक की पहचान शहबाजपुर (उत्तर प्रदेश) के सैरसवा गांव निवासी सूरज सिंह के रूप में हुई।
पंकज महतो अपने घायल बेटे कार्तिक को सेक्टर-5 स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गया। जहां उपचार के दौरान कार्तिक की मौत हो गई। पंकज महतो ने पुलिस को बताया कि गाड़ी का चालक भी सुखराली एनक्लेव में रहता है। जांच अधिकारी सत्यवान ने बताया कि बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। चालक सूरज सिंह को जांच में शामिल करके जमानत पर छोड़ दिया है। मामले में छानबीन व आगामी कार्रवाई की जा रही है।