Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 10 Feb, 2023 05:44 PM

सीएम फ्लाइंग टीम की रेड के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों और लैब अटेंडेंट ने सीएम ने नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): सीएम फ्लाइंग टीम की रेड के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों और लैब अटेंडेंट ने सीएम ने नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जांच के लिए हम तैयार है,लेकिन तुरंत डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज करना उचित नहीं है। पूरे मामले की पहले गहनता से जांच होनी चाहिए। उसके बाद कार्रवाई की जाए।
बता दें कि यमुनानगर के बिलासपुर हल्के मे एसएस हॉस्पिटल पर सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के साथ कई अन्य विभागों के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वहीं हॉस्पिटल में लापरवाही पाए जाने पर अस्पताल संचालक व दो अन्य लोगों के खिलाफ 420,336 और 120 बी में मामला दर्ज किया गया था। जिसे लेकर मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों में काफी रोष है। इसलिए उन्होंने आज ज्ञापन सौंपते हुए सीएम ने जांच के बाद कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)