Edited By Deepak Kumar, Updated: 16 Jul, 2025 02:49 PM

पानीपत के निबरी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की मौत को लेकर परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के निबरी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की मौत को लेकर परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि विवाहिता के पति की चाची के साथ उसके अवैध संबंधों के चलते उसकी हत्या की गई है।
आरोप है कि विवाहिता को फांसी पर लटका कर उसकी हत्या की गई, जिसके बाद ससुराल पक्ष के सभी सदस्य घर से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतका का शव कब्जे में लेकर उसे पानीपत के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार, विवाहिता की शादी मात्र 4 महीने पहले हुई थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)