Edited By Mohammad Kumail, Updated: 10 May, 2023 05:03 PM

प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में उठापटक तेज हो गई है। सभी पार्टियां अपने पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुट गई हैं। नेता एक पार्टी छोड़कर दूसरी में जाकर अपनी किस्मत आजमाना चाह रहे हैं...
चंडीगढ़ : प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में उठापटक तेज हो गई है। सभी पार्टियां अपने पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुट गई हैं। नेता एक पार्टी छोड़कर दूसरी में जाकर अपनी किस्मत आजमाना चाह रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को प्रदेश में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आप के कुछ नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया।
बता दें कि कांग्रेस में बंपर जॉइनिंग का सिलसिला लगातार जारी है। पटौदी से पूर्व विधायक रामबीर सिंह ने आम आदमी पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। इसके साथ ही AAP के गुड़गांव किसान सेल के अध्यक्ष विजयपाल यादव ने भी कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। इतना ही नहींम, धानक समाज उत्थान संघ की अध्यक्ष कृष्णा दुग्गल, AAP करनाल की जनरल सेक्रेटरी गुरविंदर कौर समेत दर्जनभर नेताओं ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौधरी उदय भान और दीपेंद्र हुड्डा ने इन नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)