Edited By Isha, Updated: 31 Oct, 2024 01:03 PM
अल्बानिया के तिराना में चल रही वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में रोहतक छोटू राम स्टेडियम अखाड़े की पहलवान मानसी अहलावत ने कांस्य पदक जीतकर दिवाली का तोहफा दिया है। इस खिलाड़ी ने 59 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन क
डेस्क: अल्बानिया के तिराना में चल रही वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में रोहतक छोटू राम स्टेडियम अखाड़े की पहलवान मानसी अहलावत ने कांस्य पदक जीतकर दिवाली का तोहफा दिया है। इस खिलाड़ी ने 59 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। अखाड़े के कोच मनदीप ने खिलाड़ी को बेहतर प्रदर्शन के लिए सराहा है। मानसी मूल रूप से झज्जर जिले की रहने वाली हैं और रोहतक के अखाड़े में अभ्यास करती हैं।
कोच मंदीप ने कहा कि मानसी से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी। वह इस पर खरी उतरी। पूर्व चैंपियन पहलवान अमेरिका की जैकेरा विनचेस्टर को 3-1 से हराना उनके बेहतर प्रदर्शन को दर्शाता है। पदक लेकर आने पर खिलाड़ी का जोरदार स्वागत किया जाएगा।
छोटू राम स्टेडियम की पहलवान मानसी ने चैंपियनशिप के 59 किलो भार वर्ग में हिस्सा लिया था। इसमें बुधवार रात करीब 11 बजे उन्होंने कैनेडियन पहलवान ब्यूरिगार्ड को 5-0 से हराकर कांस्य पदक पक्का किया। यही नहीं, निर्णायक मंडल ने खिलाड़ी की जीत की घोषणा की तो समर्थक खुशी से झूम उठे।