दहशत : पहले दीया जलाकर करता है पूजा, फिर सो रही महिलाओं पर वार कर हो जाता है गायब, तस्वीरें CCTV में कैद

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 08 Nov, 2023 04:24 PM

man wearing white dhoti kurta enters the village and attacks sleeping women

गांव में दहशत फ़ैलाने वाले इस शख्स की तस्वीर गांव के चौक चौराहों पर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई...

अंबाला (अमन कपूर) : जिले के गांव दुखेड़ी में इन दिनों दहशत का माहौल बना हुआ है। आधी रात के बाद एक व्यक्ति सफेद धोती-कुर्ता पहने सिर पर लोहे के जाल का हेलमेट लगा नंगे पांव गांव में घुसता है और घर में सो रही महिलाओं पर वार करता है। बताया जा रहा है कि ये व्यक्ति पहले मंदिर और खेड़े में दीया जलाकर पूजा करता है और उसके बाद लोगों के घरों में घुसकर महिलाओं पर वार करता है। इतना ही नहीं, उसके बाद वो लोगों की आंखों के सामने ही गायब हो जाता है। गांव में दहशत फ़ैलाने वाले इस शख्स की तस्वीर गांव के चौक चौराहों पर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। फिलहाल गांव में डर का माहौल है और ग्रामीणों ने पहरा लगाना शुरू कर दिया है। 

PunjabKesari

मिली जानकारी के अनुसार रात के अंधेरे में एक व्यक्ति सफेद कुर्ता और लूंगी में गांव में आता है और वहां स्थित मंदिर और खेड़े पर दीया जलाकर गांव के घरों में सो रही महिलाओं पर वार करता है। पता चलने पर कई बार ग्रामीणों ने पीछा किया लेकिन वो रात के अंधेरे में गायब हो जाता है। पिछले कई दिनों से गांव दुखेड़ी में इसी को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि लोगों ने गांव में इसे पकड़ने के लिए ठीकरी पहरा भी लगाया हुआ है, लेकिन यह व्यक्ति देखते ही देखते अंधेरे में ओझल हो जाता है।

PunjabKesari

गांव के ही व्यक्ति जगदीश सिंह ने बताया कि उसका घर गांव के कॉर्नर पर है और उसने घर के पास बने श्मशान घाट में उस व्यक्ति को घुसते देखा और ग्रामीणों ने उसका पीछा किया, लेकिन वहां लगी गाड़ियों में कहां गायब हो गया पता ही नहीं चला। इससे गांव वाले काफी चिंतित हैं। उनका कहना है कि इस व्यक्ति ने सफेद कमीज व सफेद धोती पहन रखी है और पांव से नंगा है, लेकिन यह किसी की पकड़ में नहीं आ रहा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!