Edited By Mohammad Kumail, Updated: 08 Nov, 2023 04:24 PM
![man wearing white dhoti kurta enters the village and attacks sleeping women](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_11image_16_18_2976433042-ll.jpg)
गांव में दहशत फ़ैलाने वाले इस शख्स की तस्वीर गांव के चौक चौराहों पर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई...
अंबाला (अमन कपूर) : जिले के गांव दुखेड़ी में इन दिनों दहशत का माहौल बना हुआ है। आधी रात के बाद एक व्यक्ति सफेद धोती-कुर्ता पहने सिर पर लोहे के जाल का हेलमेट लगा नंगे पांव गांव में घुसता है और घर में सो रही महिलाओं पर वार करता है। बताया जा रहा है कि ये व्यक्ति पहले मंदिर और खेड़े में दीया जलाकर पूजा करता है और उसके बाद लोगों के घरों में घुसकर महिलाओं पर वार करता है। इतना ही नहीं, उसके बाद वो लोगों की आंखों के सामने ही गायब हो जाता है। गांव में दहशत फ़ैलाने वाले इस शख्स की तस्वीर गांव के चौक चौराहों पर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। फिलहाल गांव में डर का माहौल है और ग्रामीणों ने पहरा लगाना शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रात के अंधेरे में एक व्यक्ति सफेद कुर्ता और लूंगी में गांव में आता है और वहां स्थित मंदिर और खेड़े पर दीया जलाकर गांव के घरों में सो रही महिलाओं पर वार करता है। पता चलने पर कई बार ग्रामीणों ने पीछा किया लेकिन वो रात के अंधेरे में गायब हो जाता है। पिछले कई दिनों से गांव दुखेड़ी में इसी को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि लोगों ने गांव में इसे पकड़ने के लिए ठीकरी पहरा भी लगाया हुआ है, लेकिन यह व्यक्ति देखते ही देखते अंधेरे में ओझल हो जाता है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_16_380248083screenshot-2023-11-08-161329.jpg)
गांव के ही व्यक्ति जगदीश सिंह ने बताया कि उसका घर गांव के कॉर्नर पर है और उसने घर के पास बने श्मशान घाट में उस व्यक्ति को घुसते देखा और ग्रामीणों ने उसका पीछा किया, लेकिन वहां लगी गाड़ियों में कहां गायब हो गया पता ही नहीं चला। इससे गांव वाले काफी चिंतित हैं। उनका कहना है कि इस व्यक्ति ने सफेद कमीज व सफेद धोती पहन रखी है और पांव से नंगा है, लेकिन यह किसी की पकड़ में नहीं आ रहा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)