Kisan Andolan: डल्लेवाल की हालत बेहद नाजुक, जानें 5 दिन से क्यों नहीं मिल रहा इलाज?

Edited By Manisha rana, Updated: 09 Feb, 2025 01:16 PM

dallewal condition is very critical

खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन के 76वें दिन में पहुंचे जगजीत सिंह डल्लेवाल की बेहद गंभीर बनी हुई है।

हरियाणा डेस्क : खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन के 76वें दिन में पहुंचे जगजीत सिंह डल्लेवाल की ट्राली के बाहर 24 घंटे पहरा देने में लगे किसान चरणजीत सिंह काला का अचानक एक्सीडेंट हो गया व उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। दूसरी तरफ जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत फिर नाजुक होती जा रही है। वह पिछले 5 दिनों से डॉक्टरी सहायता नहीं ले पा रहे हैं क्योंकि डॉक्टरों को ड्रिप लगाने के लिए उनके हाथों की नाड़ियां नहीं मिल रही है। डॉक्टर उनकी टांगों की नाडियों द्वारा डिप लगाने का यत्न कर रहे हैं।

इस मौके पर किसान नेता काका सिंह कोटड़ा, जसवीर सिंह सिद्धपुर ने सरकार से मांग की है कि तुरंत किसान के परिवार को सहायता दी जाए। किसान नेताओं ने रोष जताया कि देर शाम तक गंभीर रूप में घायल किसान को पी.जी.आई. में वेंटीलेटर नहीं मिल सका जिस कारण उसकी हालत गंभीर हो रही है। उन्होंने कहा कि गांव बडवाला के रहने वाले किसान चरणजीत की किडनी ट्रांसप्लांट की दवा चलती है। जब चरणजीत सिंह अपनी दवा लेने के लिए खनौरी मोर्चे से चंडीगढ़ जा रहा था तो रास्ते में उसके मोटरसाइकिल के आगे आवारा पशु आने के कारण उसका एक्सीडेंट हो गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा फोर्स ने चरणजीत सिंह को सैक्टर 16 के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे पी.जी.आई. रेफर कर दिया। 

किसान महापंचायतें केंद्र सरकार को जगाएंगी : सरवन सिंह पंधेर

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि अमरीका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों का जहाज जानबूझ कर अमृतसर में लैंड करवाया गया है ताकि किसान आंदोलन को बदनाम किया जा सके। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जहाज नहीं उतारा गया। गुजरात के सबसे ज्यादा नौजवान थे। उन्होंने कहा कि 11, 12 और 13 फरवरी को शंभू में होने वाली महापंचायतें केंद्र सरकार को जगाएंगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!