गुड़गांव में क्लब के बाहर फायरिंग से दहशत
Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 08 Feb, 2025 03:25 PM
![miscreants fired outside club in gurgaon](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_14_09_289494559firing-ll.jpg)
गुड़गांव में एक क्लब के बाहर फायरिंग होने से दहशत फैल गई। क्लब संचालक की शिकायत पर सेक्टर-65 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में एक क्लब के बाहर फायरिंग होने से दहशत फैल गई। क्लब संचालक की शिकायत पर सेक्टर-65 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस की मानें तो सेक्टर-59 में वायरलैस के नाम से एक क्लब है। सेक्टर-47 साउथ सिटी-2 का रहने वाला अनुज प्रबंधक है। आरोप है कि देर रात को अज्ञात व्यक्ति ने इनके क्लब के बाहर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग के कारण आसपास क्षेत्र में दहशत फैल गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की मानें तो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।