Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 28 May, 2025 03:13 PM

सेक्टर-31 मार्केट में कार पार्किंग को लेकर एक युवती को कार सवार युवकों ने थप्पड़ मार दिया। आरोप है कि वारदात में तीन आरोपी शामिल हैं जो खुलेआम शराब पी रहे थे।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-31 मार्केट में कार पार्किंग को लेकर एक युवती को कार सवार युवकों ने थप्पड़ मार दिया। आरोप है कि वारदात में तीन आरोपी शामिल हैं जो खुलेआम शराब पी रहे थे। आरोपियों ने न केवल उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की बल्कि उसे घर से अगवा करने की भी धमकी दी। हैरत की बात यह है कि युवती ने पुलिस पीसीआर पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए। पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मदद मांगने के करीब 40 मिनट बाद पीसीआर तो मौके पर आई, लेकिन कोई भी महिला पुलिस उसमें नहीं थी। ऐसे में वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। फिलहाल सेक्टर-40 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में एक युवती ने बतया कि वह सेक्टर-31 हुडा मार्केट गई थी। जब वह पार्किंग में खड़ी अपनी कार की तरफ जा रही थी तो एक युवक उन्हें अपनी कार को कहीं और खड़ी करने के लिए कहने लगा। इस पर युवती ने मना कर दिया। आरोप है कि युवक अपने साथियों के साथ यहां शराब पी रहा था और उनसे झगड़ा करने लगा। उसने युवती के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। जब युवती गाली गलौज की वीडियो बनाने लगी और आरोपी की गाड़ी का दरवाजा खोला तो युवक ने युवती को थप्पड़ मार दिया। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि इस दौरान उनका एक और साथी मौके पर आ गया जो उन्हें गाड़ी में बैठाकर ले गया। आरोप है कि इन आरोपियों ने उसे घर से अगवा करने की धमकी भी दी। इस बारे में उसने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
युवती का आरोप है कि कॉल करने के 6 मिनट में रेस्पांस देने वाली गुड़गांव पुलिस की पीसीआर 40 मिनट बाद मौके पर आई। इसके बाद उसने मदद के लिए महिला पुलिस के बारे में पूछा लेकिन उसमें कोई भी महिला पुलिस मौजूद नहीं थी। इसके बाद वह किसी तरह सेक्टर-40 थाने पहुंची जहां उसे मदद मिल पाई और उसने अपनी शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। युवती ने जो गाड़ी नंबर उपलब्ध कराया है उसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।