Edited By Isha, Updated: 21 Jan, 2025 08:59 AM
हरियाणा के पानीपत स्थित डाहर गांव के बस स्टॉप के पास तेज रफ्तार कार ने पत्नी के साथ गोलगप्पे खाने रुके व्यक्ति को कुचल दिया। घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पानीपत: हरियाणा के पानीपत स्थित डाहर गांव के बस स्टॉप के पास तेज रफ्तार कार ने पत्नी के साथ गोलगप्पे खाने रुके व्यक्ति को कुचल दिया। घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आरोपी कार चालक भाग निकला।
मरने वाले की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के पीपरिया कप्तान गांव निवासी सुमित कुमार (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सुमित पत्नी रागिनी देवी के साथ डाहर गांव में कई साल से किराए के घर में रहता था। वह पानीपत में एक फैक्ट्ररी में काम करता था। रविवार को वह पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर पानीपत आया था। रात करीबन साढ़े नौ बजे वह मोटरसाइकिल से वापस गांव डाहर पहुंचा था।
गांव के बस स्टैंड पर वह पत्नी के साथ गोलगप्पे खाने के लिए रुका था। जैसे ही सुमित मोटरसाइकिल रोककर नीचे उतरने लगा इसी दौरान पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला। रागिनी घायल सुमित को राहगीरों की मदद से निजी मेडिकल कॉलेज में ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।