Edited By Gourav Chouhan, Updated: 22 Feb, 2023 08:07 PM

पुलिस ने आज शहर के नमस्ते चौक में एक युवक को काबू करके उसके पास से 32 बोर का अवैध पिस्तौल बरामद किया है...
ऐलानाबाद (सुरेन्द्र सरदाना) : स्थानीय पुलिस ने आज शहर के नमस्ते चौक में एक युवक को काबू करके उसके पास से 32 बोर का अवैध पिस्तौल बरामद किया है। थाना प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नमस्ते चौक पर एक संदिग्ध युवक अपने हाथ मे पिस्तौल लेकर खड़ा है। पुलिस ने तुरंत रेड करते हुए उस स्थान पर छापामारी की और आरोपी को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी की पहचान सतानाम सिंह पुत्र इन्द्र सिहं वासी वार्ड नं. 7 ऐलनाबाद के रूप में हुई है। आरोपी सतनाम सिंह ने पुछताछ पर बताया कि यह बरामद पिस्तौल करीब 2 साल पहले उसने उतर प्रदेश के एक पशु व्यापारी से गांव बहरवाला राजस्थान पशु मेले से 3000 रुपये में खरीदा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25/54/59 आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)