Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 11 Dec, 2025 01:21 PM

आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू-1) ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जॉइंट बिजनेस में निवेश का झांसा देकर अपने साथी को लगभग एक करोड़ 89 लाख 48 हजार रुपये जॉइंट अकाउंट में जमा करने के लिए...
गुड़गांव, (ब्यूरो): आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू-1) ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जॉइंट बिजनेस में निवेश का झांसा देकर अपने साथी को लगभग एक करोड़ 89 लाख 48 हजार रुपये जॉइंट अकाउंट में जमा करने के लिए प्रेरित किया, फिर धोखे से पूरी राशि अपने और अपने रिश्तेदारों के निजी खातों में ट्रांसफर कर ली।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
मामला थाना खेड़की दौला में मार्च 2024 में दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 39 वर्षीय अमन कुमार निवासी अलवर (राजस्थान) ने 2016 में रियल एस्टेट एजेंट/डेवलपर बनकर उनसे संपर्क किया। लंबे समय तक विश्वास बनाए रखने के बाद, अमन ने शिकायतकर्ता को एक संयुक्त व्यवसाय में निवेश करने का प्रलोभन दिया। इसी बहाने, दोनों ने एक संयुक्त बैंक खाता खुलवाया, जिसमें शिकायतकर्ता ने लगभग एक करोड़ 89 लाख 48 हजार रुपए की रकम जमा कराई। हालांकि, बैंक खाते का एक्सेस मिलने पर, आरोपी अमन ने शिकायतकर्ता की अनुमति के बिना, धोखे से सारी राशि को अपने और अपने परिजनों व रिश्तेदारों के कुल 15 अलग-अलग खातों में स्थानांतरित कर दिया। आरोपी ने न तो पैसा व्यवसाय में लगाया और न ही वापस किया।
ईओडब्ल्यू-1 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने प्रस्तुत दस्तावेजों और शिकायत की गहन जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर आरोपी अमन कुमार की भूमिका स्पष्ट पाई। पुलिस टीम ने आरोपी को मंगलवार को आरोपी अमन को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह सेक्टर-89ए, गुरुग्राम में स्टार रियल एस्टेट के नाम से ऑफिस चलाता है। उसने रियल एस्टेट का काम करने के बहाने पीड़ित को विश्वास में लिया और संयुक्त बैंक खाता खुलवाकर उसमें जमा पूरी राशि का गबन कर लिया। आरोपी अमन कुमार का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी का एक मामला पश्चिम बंगाल में और छेड़छाड़ व छीना झपटी का एक मामला गुरुग्राम जिले में पहले से ही दर्ज है। पुलिस अब आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड पर लेगी, ताकि लूटी गई रकम की बरामदगी और मामले में आगे की जांच की जा सके।