पीएम किसान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 44 हजार दंपतियों ने उठाया दोहरा लाभ, इस जिले में सबसे ज्यादा केस

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 30 Oct, 2025 09:09 PM

major fraud in pm kisan yojana this district has highest number of cases

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में हरियाणा से बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है।

नारनौल : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में हरियाणा से बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जांच में खुलासा हुआ है कि राज्य में 44,040 दंपतियों ने गलत जानकारी देकर योजना का दोहरा लाभ उठाया। सरकार ने ऐसे लाभार्थियों की अगस्त माह से किस्त रोक दी है और अब उनसे वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पीएम किसान योजना के नारनौल नोडल अधिकारी रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार से केवल एक सदस्य को 2 हजार रुपये प्रतिमाह मिलते हैं। लेकिन कई मामलों में पति और पत्नी दोनों ने योजना का लाभ ले लिया। उन्होंने कहा कि अब दोहरी किस्त लेने वाले परिवारों से एक सदस्य से पूरी राशि वापस ली जाएगी और भुगतान के बाद ही दूसरा सदस्य भविष्य में योजना का लाभ प्राप्त कर सकेगा।

नूंह में सबसे ज्यादा फर्जीवाड़ा

उन्होनें बताया कि इस फर्जीवाड़े के मामलों में नूंह जिला सबसे आगे निकला है, जहां 7,802 दंपतियों ने नियमों के विरुद्ध भुगतान लिया। इसके बाद भिवानी (3,632), जींद (3,284), कैथल (2,870), महेंद्रगढ़ (2,384) और सिरसा (2,456) में भी बड़ी संख्या में ऐसे मामले दर्ज किए गए हैं।

अधिकारियों की सख्त चेतावनी

विभाग के अनुसार, दोहरा लाभ लेने वालों की जिला और राज्य स्तर पर वेरिफिकेशन जारी है। संबंधित दंपतियों को नोटिस भेजे जाएंगे और यदि कोई स्वयं आकर गलत भुगतान की जानकारी देता है, तो किस्तें तुरंत बंद की जाएंगी। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि पीएम किसान योजना का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!