फतेहाबाद में बड़ा हादसा टला: रोडवेज बस का टायर फटा, ड्राइवर की सूझबूझ से 80 यात्रियों की जान बची

Edited By Deepak Kumar, Updated: 16 Jul, 2025 02:28 PM

major accident averted in fatehabad roadways bus tyre burst passengers save

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। पानीपत डिपो की एक रोडवेज बस का चलते समय अचानक टायर फट गया। हादसे के वक्त ड्राइवर की सूझबूझ से 80 यात्रियों की जान बच गई।

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। पानीपत डिपो की एक रोडवेज बस, जो सिरसा जा रही थी, उसका चलते समय अचानक टायर फट गया। हादसे के वक्त बस में करीब 80 यात्री सवार थे, जिनमें बड़ी संख्या में कॉलेज छात्र भी शामिल थे। टायर फटने से जोरदार धमाका हुआ, जिससे बस में हड़कंप मच गया। हालांकि, चालक की सूझबूझ और तत्परता के चलते बस को सुरक्षित रोका गया और सभी यात्री सकुशल बच गए। किसी को भी चोट नहीं आई।

ओवरब्रिज पर चढ़ते समय हुआ हादसा

यह घटना फतेहाबाद के पास धांगड़ गांव स्थित फ्लाईओवर पर उस समय हुई, जब बस हिसार से फतेहाबाद की ओर आ रही थी। जैसे ही बस ओवरब्रिज पर चढ़ रही थी, एक टायर अचानक फट गया। धमाका इतना तेज था कि न केवल बस के यात्री घबरा गए, बल्कि आसपास के लोग भी सहमकर मौके पर पहुंच गए।

ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

टायर फटने से बस असंतुलित होकर हिल गई, लेकिन चालक ने घबराए बिना तुरंत ब्रेक लगाया और सावधानीपूर्वक बस को सड़क किनारे रोक दिया। यदि ड्राइवर ने जरा सी भी देर की होती, तो बस पलट सकती थी और जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था। ड्राइवर की इस त्वरित और साहसिक कार्रवाई ने बस में सवार सभी 80 यात्रियों की जान बचा ली।

दूसरी बस से यात्रियों को भेजा गया गंतव्य तक

हादसे की जानकारी मिलते ही रोडवेज अधिकारियों ने तुरंत एक वैकल्पिक बस भेजी। सभी यात्रियों को सुरक्षित दूसरी बस में बैठाकर फतेहाबाद के नए बस स्टैंड तक पहुंचाया गया, जहां से उन्होंने आगे की यात्रा जारी रखी। हादसे के बाद यात्री, विशेष रूप से छात्र, काफी घबरा गए थे, लेकिन किसी को चोट न आने से राहत की सांस ली।

क्रेन की मदद से हटाई गई बस, जांच शुरू

क्षतिग्रस्त बस को हटाने के लिए रोडवेज वर्कशॉप से क्रेन मंगाई गई। क्रेन की मदद से बस को मौके से हटाकर वर्कशॉप ले जाया गया, जहां उसकी मरम्मत की जाएगी। वहीं, रोडवेज विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

यह हादसा एक बार फिर यह सवाल उठाता है कि बसों के नियमित रखरखाव और टायरों की समय-समय पर जांच कितनी जरूरी है। साथ ही यह भी साबित हुआ कि सड़क पर चलने वाले अनुभवी और सतर्क चालकों की भूमिका यात्रियों की सुरक्षा में कितनी अहम होती है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!