Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Dec, 2024 08:30 PM
कुरुक्षेत्र जिले की शाहाबाद पहुंचे शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने किसान आंदोलन को लेकर पंजाब की सरकार पर जमकर हमला बोला है।
शाहाबाद (रणदीप रोड) : कुरुक्षेत्र जिले की शाहाबाद पहुंचे शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने किसान आंदोलन को लेकर पंजाब की सरकार पर जमकर हमला बोला है।उन्होनें कहा पंजाब की सरकार से कोई भी उम्मीद नहीं की जा सकती, वह दूसरों के सिर पर ठीकरा फोड़ने में माहिर है।
मीडिया से बात करते हुए ढांड़ा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के किसानों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं। हरियाणा में जितनी भी फसलें उगाई जाती हैं। सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदना सरकार की प्राथमिकता है। पंजाब की सरकार नाकारा है। ऐसे में उनसे कोई भी उम्मीद नहीं की जा सकती। ये दूसरे के सिर पर ठीकरा फोड़ने में माहिर हैं।
उन्होनें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि वो झूठा आदमी है, दिल्ली में इसलिए कामयाब हुए, क्योंकि केंद्र का बजट दिल्ली को मिलता है। वहीं पंजाब में बिजली का ना आना, डॉक्टर और दवाइयां की किल्लत के साथ-साथ किसानों को उनकी फसल की कीमत भी नहीं मिल पा रही। उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के चक्कर में आंदोलन को हवा देकर चुनाव जीतने की तैयारी की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)