Edited By Saurabh Pal, Updated: 21 Aug, 2023 11:42 AM

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के खिलाफ जंतर-मंतर पर ऑल इंडिया सनातन फेडरेशन की ओर महा पंचायत का आयोजन किया गया। जंतर मंतर पर हिंदू संगठन से जुड़े हुए करीब 100 लोग मौजूद थे। दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच यह महापंचायत हुई।
दिल्ली(कमल कंसल): हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के खिलाफ जंतर-मंतर पर ऑल इंडिया सनातन फेडरेशन की ओर महा पंचायत का आयोजन किया गया। जंतर मंतर पर हिंदू संगठन से जुड़े हुए करीब 100 लोग मौजूद थे। दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच यह महापंचायत हुई। बता दें कि G-20 सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की तरफ से जंतर मंतर पर काफी पुलिस बल तैनात किया गया था।
हालांकि भड़काऊ भाषण के दौरान दिल्ली पुलिस की तरफ से महापंचायत को रद्द करने की अपील की गई। एडिशनल डीसीपी ने मंच से ऐलान किया कि किसी भी तरह से दूसरे समुदाय की बात इस मंच पर नहीं करनी थी, लेकिन फिर भी विवादित बयान दिए जा रहे हैं। जिसकी वजह से महापंचायत को बीच में ही रोकना पड़ रहा है। बार-बार समझाने के बाद भी मंच पर कुछ लोगों ने भड़काऊ भाषण दिए।
जंतर मंतर पर पुलिस सुरक्षा के बीच डसना मंदिर के महंत स्वामी यति नरसिंहा नंद सरस्वती पहुंचे। उनके चारों तरफ पुलिस का घेरा बना हुआ था। कड़ी सुरक्षा के बीच महंत जंतर मंतर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंच पर भाषण देते हुए कहा कि अगर यही हालत रहे तो साल 2029 में देश का प्रधानमंत्री एक मुस्लिम होगा। हिन्दू कुछ बोले तो एफआईआर कर दी जाती है। गर्दन कटवाई जाती है। अब धरना प्रदर्शन का समय जा चुका है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा है कि देश में हिंदुओं की आबादी कम हो रही है मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है।
वहीं महापंचायत के आयोजक ने कहा कि यहां की भड़काऊ भाषण नहीं दिए। पंचायत में यति नरसिंहा नंद आए, जब तक उनसे कुछ बातचीत हो पाती उन्होंने माइक थाम लिया। उनको जो कुछ भी कहना था बोल कर चले भी गए। पंचायत का समय 1 बजे तक था पंचायत शांति पूर्वक संपन्न हो गई है। हमको अपनी आवाज दिल्ली तक पहुंचानी थी, जो पहुंच चुकी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)