तेल टैंकर में ले जा रहा था शराब, पुलिस ने रोका तो भागने लगा आरोपी...गुजरात भेजी जानी थी खेप

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Jan, 2025 05:12 PM

liquor was being transported in oil tanker when police stopped it

फतेहाबाद में पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता मिली है। सूचना के आधार पर तेल टैंकर में भारी मात्रा में शराब ले जा रहे ट्रक को पुलिस ने काबू किया है। टैंकर से...

फतेहाबाद (रमेश कुमार) : फतेहाबाद में पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता मिली है। सूचना के आधार पर तेल टैंकर में भारी मात्रा में शराब ले जा रहे ट्रक को पुलिस ने काबू किया है। टैंकर से 905 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

DSP जगदीश काजला ने बताया कि थाना सदर फतेहाबाद पुलिस की टीम PSI बलवान के नेतृत्व में गश्त के दौरान नेशनल हाइवे पर गांव बड़ोपल के पास मौजूद थी। उन्हें गुप्त सूचना मिली जिसमें बताया गया कि मनोज कुमार पुत्र तग्गा राम निवासी डुडिया की ढाणी, जिला बाडमेर, राजस्थान शराब तस्करी का काम करता है। वह तेल के टेंकर में पंजाब के फाजिल्का से अंग्रेजी शराब भरकर पुलिस, एक्साइज, टैक्सेशन व परिवहन विभाग को धोखा देते हुए हरियाणा, राजस्थान के रास्ते गुजरात जाने वाला है। 

PunjabKesari

पुलिस को देखकर मारा कट

सूचना देने वाले ने बताया कि अब टैंकर नेशनल हाइवे पर गांव दरियापुर के पास पहुंचा है और कुछ देर में फतेहाबाद बाइपास से गुजरने वाला है। इस पर पुलिस ने नेशनल हाइवे पर गांव बड़ोपल के पास नाकाबंदी करके फतेहाबाद की तरफ से आने वाले ट्रकों को चैक करना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद एक तेल टैंकर फतेहाबाद की तरफ से आता दिखाई दिया। पुलिस नाकाबंदी को देखकर चालक ने टेंकर को रोक लिया और कट से दूसरी तरफ ले जाने लगा। 

PunjabKesari

गुजरात भेजी जानी थी शराब

जब पुलिस कर्मियों ने चालक को टैंकर रोकने का इशारा किया तो टैंकर चालक उसमें से कूदकर भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने चालक ने कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मनोज कुमार बताया। पुलिस ने जब टैंकर को चेक किया तो उसमें 6 भागों में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां थी। एक्साइज इंस्पैक्टर की मौजूदगी में पुलिस ने जब इन पेटियों को बाहर निकाला तो पाया कि सभी पेटियों पर बार कोड व बैच नंबर मिटाए गए थे। बोतलों व पव्वों पर लगे हॉलोग्राम हटाए गए थे। पुलिस ने टैंकर से कुल 905 पेटियां शराब की बरामद की हैं जो कि गुजरात भेजी जानी थी। 

PunjabKesari

टैंकर की नंबर प्लेट भी थी फर्जी

पूछताछ में मनोज ने बताया कि यह यह शराब टैंकर में फाजिल्का, फिरोजपुर से लादकर लाने बारे भूपेन्द्र ने कहा था। जांच में टैंकर की नंबर प्लेट भी जाली पाई गई। इस मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने आरोप के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत धोखाधड़ी सहित अन्य आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर युवक से पूछताछ शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!