Edited By Manisha rana, Updated: 12 Jan, 2025 01:27 PM
दिल्ली की एंटी नारकोटिक्स टीम ने हरियाणा से दिल्ली तक अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
हरियाणा डेस्क : दिल्ली की एंटी नारकोटिक्स टीम ने हरियाणा से दिल्ली तक अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह 'पुष्पा' फिल्म की स्टाइल में शराब की स्मगलिंग करता था। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं। उनके पास से 450 क्वार्टर देसी शराब, 203 अंग्रेजी व्हिस्की की बोतलें, 64 अंग्रेजी बीयर की बोतलें और तीन स्कूटियां बरामद हुई हैं।
आरोपियों ने पूछताछ में किया ये खुलासा
बता दें कि गिरोह के सरगना का नाम पुष्पा ही था, जिस कारण वो पुष्पा राज से प्रभावित होकर नए तरीके से तस्करी करने लगा। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे हरियाणा की दुकानों से शराब खरीदकर दिल्ली में तस्करी करते थे। गिरफ्तार सरगना संतोष कुमार उर्फ पुष्पा पहले भी तीन मामलों में शामिल रह चुका है। तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही स्कूटियों पर अवैध शराब को छिपाकर ले जाया जाता था, जिन पर 'केवल हरियाणा में बिक्री के लिए' का लेबल लगा था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)