Edited By Yakeen Kumar, Updated: 24 Jun, 2025 02:23 PM

हल्की बारिश के बाद दादरी शहर में जलभराव के कारण हालात विकट बने हुए हैं। लोहारू चौक पर तो ड्राइवरों के लिए वाहनों को निकालना किसी कठिन चुनौती से कम नहीं है।
चरखी दादरी (पुनित श्योराण) :दादरी शहर में हल्की बारिश के बाद हुए जलभराव से हालात विकट बने हुए हैं। लोहारू चौक पर तो ड्राइवरों के लिए वाहनों को निकालना किसी कठिन चुनौती से कम नहीं है। लोगों का कहना है कि विधायक के निवास स्थान से महज 300 मीटर की दूरी पर लंबे समय से समस्या बनी हुई है लेकिन ना ही विधायक इस ओर ध्यान दे रहा है और ना ही विभाग व प्रशासनिक अधिकारी। बारिश के बाद हालत ऐसे हैं कि लोगों को गंदे पानी के बीच से घरों से निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी धमेंद्र फौजी, रफीक अहमद, मुकेश आदि ने कहा कि दादरी शहर के लोहारू चौक पर पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध नहीं होने पर बारिश होते ही जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। सरकार व प्रशासन द्वारा लगातार पानी निकासी के लंबे-चौड़े दावे किए जाते हैं लेकिन हालात बदतर हो गए हैं और कोई सुध लेने वाला नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि वे विधायक, जनस्वासथ्य विभाग के अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने समस्या के समाधान की मांग उठाई है। डीसी अपने निवास पर पानी निकासी नहीं करवा सकते तो दादरी शहर का कैसे निकाल पाएंगे। काम केवल कागजों में होते हैं धरातल पर कोई कार्य नहीं हो रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)