लीला राम गुर्जर ने सुरजेवाला को दी वार्निंग, मुख्यमंत्री के मंच से कहा- औकात में रहें...हमसे बड़ा गुंडा शहर में कोई नहीं

Edited By Saurabh Pal, Updated: 30 Sep, 2024 09:59 PM

leela ram gurjar warned randeep surjewala from cm saini s stage

कैथल के विधायक लीलाराम में रणदीप सिंह सुरजेवाला को भरे मंच से चेतावनी दी है। लीलाराम ने कहा कि अगर सुरजेवाला औकात में रहकर चुनाव लड़ेगा तो हम प्यार से चुनाव लडेंगे, अगर गुंडागर्दी दिखाओगे...

कैथल(जयपाल रसूलपुर): कैथल के विधायक लीलाराम में रणदीप सिंह सुरजेवाला को भरे मंच से मुख्यमंत्री की मौजूदगी में चेतावनी दी है। लीलाराम ने कहा कि अगर सुरजेवाला औकात में रहकर चुनाव लड़ेगा तो हम प्यार से चुनाव लडेंगे, अगर गुंडागर्दी दिखाओगे तो शहर में हमसे बड़ा कोई गुंडा नहीं है। अगर सुरजेवाला किसी गलत फहमी में ही तो दूर कर ले, हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं।

PunjabKesari

बात दें कि आज कैथल भाई उदय सिंह किले पर आयोजित जन आशीर्वाद रैली में हरियाणा के कार्यकारी मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचे थे, जहां मंच से बोलते हुए लीला राम ने कहा कि सुरजेवाला के कार्यकर्ता आजकल बतमीजी पर उतर आए हैं। वह जो होर्डिंग लगवाते हैं उनको रात को उतरवा देते हैं, जो सड़कों पर पोस्टर लगवाते हैं उनको फाड़ देते हैं। जबकि उन्होंने आज तक सुरजेवाला के कोई भी होर्डिंग और पोस्टर नहीं हटवाए हैं। 

 लीलाराम में चेतावनी देते हुए कहां कि सुरजेवाला अगर किसी गलत फेमी में ही तो दूर कर लें, हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं। लीलाराम ने कहा कि अगर सुरजेवाला औकात में रहकर चुनाव लड़ेगा तो हम प्यार से चुनाव लडेंगे, अगर गुंडागर्दी दिखाओगे तो शहर में हमसे बड़ा कोई गुंडा नहीं है।

बता दें कि पिछले चुनाव में भी लीलाराम और रणदीप सिंह सुरजेवाला के कार्यकर्ताओं के बीच शहर के आईटीआई बूथ पर झगड़ा हुआ था। जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को काफी चोटें आई थी, जिला प्रशासन द्वारा आईटीआई बूथ को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा हुआ है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!