Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 Jul, 2025 02:00 PM

पंचकूला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मोरनी हिल्स में भारी बारिश के चलते भूस्खलन हो गया। इस हादसे में हरियाणा रोडवेज की एक बस यात्रियों सहित बीच रास्ते में फंस गई है।
पंचकूला: प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मोरनी हिल्स में आज यानी सोमवार को हुई भारी बारिश के चलते निमवाला रोड पर भूस्खलन हो गया। इस हादसे में सड़क पर भारी मात्रा में मलबा और पेड़ गिरने से दोनों ओर का यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है।
भूस्खलन में हरियाणा रोडवेज फंसी
भूस्खलन के कारण हरियाणा रोडवेज की एक बस यात्रियों सहित बीच रास्ते में फंस गई है। हालांकि, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचकर रास्ता साफ कराने के प्रयास में जुटी हुई हैं। मोरनी हिल्स एक संवेदनशील पहाड़ी क्षेत्र है, जहां अक्सर मामूली बारिश में भी लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इससे पहले भी इस मार्ग पर कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।
प्रशासन ने यात्रियों से की अपील
प्रशासन ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है और प्रभावित क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है। पर्यटकों और स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)