Edited By Yakeen Kumar, Updated: 26 May, 2025 03:00 PM

मुख्यमंत्री नायब सैनी कुरुक्षेत्र के मथाना गांव में सोमवार को गोवंश धाम एवं अनुसंधान केंद्र का शिलान्यास करने पहुंचे। सीएम सैनी ने कहा कि अब सड़कों पर गोवश नहीं घूमेगा और सुरक्षित रहेगा।
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड़) : मुख्यमंत्री नायब सैनी कुरुक्षेत्र के मथाना गांव में सोमवार को गोवंश धाम एवं अनुसंधान केंद्र का शिलान्यास करने पहुंचे। सीएम सैनी ने कहा कि अब सड़कों पर गोवश नहीं घूमेगा और सुरक्षित रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में 3 गोअभ्यारण केंद्र बनाए गए हैं, जिसके लिए 8 करोड़ रूपये की राशि जारी की गई है।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि इस केंद्र से बीमार गौमाता/गोवंश का इलाज होगा। इस अत्याधुनिक अस्पताल-केंद्र से लाडवा में आसपास के क्षेत्र की जनता को लाभ होगा। यह केंद्र एक गोवंश की सुरक्षा के लिए एक मिसाल बनेगा। सीएम सैनी ने कहा कि गौमाता की सेवा हमारा धर्म है। प्रदेश में गौशालाओं को अनुदान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)