Edited By Manisha rana, Updated: 27 Jul, 2024 03:56 PM
हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों द्वारा अब अपना चुनावी प्रचार तेज कर दिया है। कांग्रेस पार्टी की ओर से हरियाणा में जहां पहले से ही सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा प्रदेश में हरियाणा मागे जवाब यात्रा निकाली जा रही है, वहीं अब प्रदेश...
करनाल : हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों द्वारा अब अपना चुनावी प्रचार तेज कर दिया है। कांग्रेस पार्टी की ओर से हरियाणा में जहां पहले से ही सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा प्रदेश में हरियाणा मागे जवाब यात्रा निकाली जा रही है। वहीं अब प्रदेश भर में कुमारी सैलजा द्वारा भी शहरी क्षेत्रों में कांग्रेस संदेश यात्रा निकाली जाएगी, जिसका आगाज आज से अंबाला से किया जा रहा है। कांग्रेस विधायक शमशेर सिह गोगी द्वारा जिसकी जानकारी आज मीडिया को दी गई। उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा के साथ बीरेंद्र सिंह, सांसद रणदीप सिह सुरजेवाला समेत कई नेता इस यात्रा में शामिल होंगे।
करनाल में यह यात्रा 20 अगस्त को पहुंचेगी, जिसको लेकर आज कांग्रेस विधायक शमशेर सिह गोगी द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर यात्रा को सफल बनाने के लिए बैठक की गई। गोगी ने कहा कि रामलीला मैदान में ये पैदल यात्रा शहर भर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों के बीच जाएगी। वहीं जब विधायक जी से पूछा गया कि दीपेंद्र हुड्डा द्वारा भी यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी लोग एकजुट होकर अपनी बात लोगों के बीच में रख रहे हैं।
बीते दिनों करनाल की पुरानी सब्जी मंडी से दीपेंद्र हुड्डा द्वारा हरियाणा बचाव यात्रा की शुरुआत की गई थी। अब कुमारी सैलजा द्वारा कांग्रेस संदेश यात्रा निकालकर हरियाणा की राजनीति में कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री की दौड़ में एक और नाम जुड़ गया है, क्योंकि कुमारी सैलजा के साथ बीरेंद्र सिंह और रणदीप सिह सुरेजवाला मौजूद रहेंगे। फिलहाल अब देखने वाली बात होगी कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाली जा रही यात्राओं का कितना असर पड़ेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)