Edited By Saurabh Pal, Updated: 13 Sep, 2023 03:39 PM

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी और हरियाणा की वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुमारी सैलजा बुधवार को हिसार पहुंची। यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से रुबरु हुईं। इस दौरान कुमारी सैलजा ने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई।
हिसार(विनोद सैनी): छत्तीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी और हरियाणा की वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुमारी सैलजा बुधवार को हिसार पहुंची। यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से रुबरु हुईं। इस दौरान कुमारी सैलजा ने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। सैलजा ने कहा कि फैसला हाईकमान को करना है। कहां से चुनाव लड़ा जाएगा, वह समय बताएगा।
इसके साथ कुमारी सैलजा हरियाणा कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को लेकर कहा कि सत्ता जनता और कार्यकर्ता लाते हैं। कांग्रेस का कार्यकर्ता मजबूत है। कुछ लोग ओहदों के पीछे भागते हैं। हमने अपने कार्यकर्ताओं को कितने पद दिए हैं। हाईकमान ने संगठन बनाने के सख्त आदेश दिए हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं को आपस में भिड़ाया जा रहा है। पर्यवेक्षक और प्रभारी जिस तरह से बात करते हैं, एक का पक्ष लिया जा रहा है। इसलिए कार्यकर्ताओं का नाराज होना स्वाभाविक है।
उन्होंने कहा कि इन्हीं बातों को लेकर पिछले दिनों वे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिली थीं। उनके पास जो रिपोर्ट आई है, उससे हाईकमान अवगत करवाना हमारी जिम्मेदारी है। हरियाणा में कांग्रेस को कौन और कैसे चला रहा है इसके बारे में सबको पता है। कुछ लोगों को बाहर किया जा रहा है।
वहीं एसआरके और हुड्डा की गुटबाजी में अब हरियाणा प्रभारी को लपेट लिया गया है। कांग्रेस नेत्री नेक कहा कि हमारे हरियाणा प्रभारी ने बाहर से जो पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं, वो भी एक तरफा बातें करते हैं। मैं खुद भी छत्तीसगढ़ की प्रभारी हूं। हमने काम किया है, लेकिन हरियाणा में जो काम हो रहा है वैसा हमने कभी नहीं देखा। उन्होंने ने कहा कि संसद का सत्र केंद्र सरकार ने बुलाया है। विशेष सत्र में मुद्दे क्या हैं, इसके बारे में नहीं बताया जा रहा। सोनिया गांधी ने पीएम को चिट्टी लिखी, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। आज के दिन जिस प्रकार से देश को चलाने का प्रयास किया जा रहा है। राष्ट्रपति की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है, जिसकी परंपरा देश में नहीं है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)