किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत पर MP कुमारी शैलजा ने जताई चिंता, कही ये बात

Edited By Deepak Kumar, Updated: 16 Dec, 2024 02:33 PM

kumari selja expressed concern over farmer leader dallewal health

सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार को इस दिशा में उचित कदम उठाना चाहिए और किसानों की मांग पर विचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तत्काल कदम उठाना...

चंडीगढ़: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार को इस दिशा में उचित कदम उठाना चाहिए और किसानों की मांग पर विचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तत्काल कदम उठाना चाहिए। डल्लेवाल स्वयं पीएम के नाम खुला पत्र लिखकर एमएसपी गारंटी कानून समेत 13 मांगों को उठा चुके हैं पर सरकार है कि किसानों की बात सुनने को तैयार ही नहीं हैै, सरकार ने पंजाब और हरियाणा के बार्डर को भारत-पाकिस्तान का बार्डर बनाकर रख दिया है। सरकार किसानों की बात सुनने के बजाए उन पर पानी की बौछार की जा रही है, उन पर आंसू गैस के गोले दागे जा रहे है।

जगजीत सिंह डल्लेवाल का स्वास्थ्य लगातार गिर रहा: कुमारी शैलज

मीडिया को जारी बयान में कुमारी शैलजा ने कहा कि खनौरी बार्डर पर धरने पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है और उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। सरकार को हठधर्मिता का त्याग करते हुए किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान करें। पर सरकार ने पंजाब और हरियाणा के बार्डर को भारत-पाकिस्तान का बार्डर बनाकर रख दिया है। सरकार किसानों की बात सुनने के बजाए उन पर पानी की बौछार की जा रही है, उन पर आंसू गैस के गोले दागे जा रहे है, इसी सरकार ने किसानों से एमएसपी लागू करने का वायदा कर उनके धरना खत्म करवाया था पर ये सरकार किसानों से किया गया वायदा ही भूल गई। अगर सरकार संविधान के प्रति थोडा बहुत सम्मान रखती है तो इस बात को स्वीकार करे कि उसने किसानों से एमएसपी लागू करने का वायदा किया था।

किसानों के हकों की लड़ाई लड़ रही है कांग्रेस: शैलजा

सांसद कुमारी शैलजा ने कहा है कि कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक किसानों के हकों की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों के बजाए पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी हुई है। भाजपा सरकार ने कभी किसानों के हित की बात नहीं की। यह सरकार किसान व मजदूर के दु:ख को नहीं समझ रही। किसानों को फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलना चाहिए। कांग्रेस का समर्थन पहले दिन से ही किसानों के साथ है। सरकार को अपना वायदा पूरा करते हुए एमएसपी कानून लागू करना चाहिए। जब किसान अपनी पीड़ा से अवगत कराने के लिए दिल्ली जा रहे हैं तो उनके साथ हरियाणा सरकार बर्बरतापूर्ण कार्रवाई कर रही है। किसान कोई अपराधी नहीं हैं और न उन्होंने किसी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। बावजूद इसके सरकार ने उन पर बर्बर लाठीचार्ज करवाया और कंपकंपाती ठंड के मौसम में उन पर पानी की बौछार व आंसू गैस छोड़ी गई।

हरियाणा सरकार का यह कृत्य अमानवीयः सांसद 

सांसद ने कहा कि हरियाणा सरकार का यह कृत्य अमानवीय है। किसानों के साथ इस प्रकार की कार्रवाई सरकार की तानाशाही का सबूत है। क्या प्रधानमंत्री के पास इतना भी वक्त नहीं है कि अन्नदाता किसानों के मन की पीड़ा को सुन सकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर एमएसपी को कानूनी दर्जा दिया जाएगा। भाजपा सरकार को किसानों की आवाज को जबरन नहीं कुचलने देंगे, उनके लोकतांत्रिक हकों की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने से क्यों पीछे भाग रही है। अगर किसान ने अनाज पैदा करना बंद कर दिया तो दिल्ली का दरबार एक मिनट चल नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों के न्याय की हुंकार से डरी मोदी सरकार जिस तरह अन्नदाताओं के साथ सलूक कर रही है वह अंग्रेजों के दौर में किसानों के शोषण की याद दिलाता है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!