Edited By Deepak Kumar, Updated: 28 Aug, 2025 03:54 PM

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में मनीषा की मौत का मामला भी प्रमुखता से उठा। कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने यह मुद्दा जोरशोर से उठाया और पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए।
डेस्कः हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इन्हीं में भिवानी जिले की 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला भी प्रमुखता से उठा। कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने यह मुद्दा जोरशोर से उठाया और पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए।
बिना ठोस सबूत गिरफ्तार किए जा रहे युवा: विनेश फोगाट
विधायक फोगाट ने आरोप लगाया कि मनीषा हत्याकांड के बाद पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के चलते दर्जनों निर्दोष युवाओं को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 50 से अधिक युवाओं को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें कई ऐसे भी हैं जिनका इस मामले से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है।
विधायक ने सरकार से आग्रह किया कि इन युवाओं को जल्द से जल्द रिहा किया जाए ताकि उनके भविष्य पर संकट न मंडराए। उन्होंने कहा, "ये युवा अपराधी नहीं हैं। यदि इन्होंने कोई गंभीर अपराध नहीं किया है, तो इन्हें जेल में रखना अनुचित है। सरकार को मानवीय दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।"
पत्रकारों की गिरफ्तारी पर भी जताई आपत्ति
विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस कार्रवाई के दौरान कुछ पत्रकारों को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और अगर किसी पत्रकार को सिर्फ इसलिए जेल भेजा गया कि उसने इस मामले में रिपोर्टिंग की, तो यह लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है। उन्होंने सरकार से पत्रकारों की गिरफ्तारी पर पुनर्विचार कर उन्हें रिहा करने की मांग की।
मनीषा हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपी गई
उल्लेखनीय है कि मनीषा का शव भिवानी के खेतों में संदिग्ध हालात में मिला था। घटना के बाद प्रदेश सरकार ने मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दी है। पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर ने बताया कि सीबीआई जल्द ही जांच शुरू करेगी।
मनीषा का अंतिम संस्कार घटना के आठ दिन बाद उसके गांव में किया गया था। उससे पहले भिवानी, रोहतक और दिल्ली एम्स में तीन बार पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिससे यह मामला और अधिक संवेदनशील बन गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)