Edited By Gourav Chouhan, Updated: 18 Sep, 2022 08:35 PM

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आसमान छूती महंगाई से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, मगर सरकार टैक्स पर टैक्स थोपकर गरीबों का दिवाला पीटने में लगी है।
आदमपुर(हरभगवान): आदमपुर उपचुनाव की घोषणा होनी अभी बाकी है, लेकिन भजनलाल के गढ़ आदमपुर में कांग्रेस पार्टी एक के बाद एक लगातार सेंध लगा रही है। रविवार को गांव आदमपुर में पूर्व सरपंच स्व. हनुमान ज्याणी के बेटों संजय ज्याणी व अश्विनी ज्याणी ने दीपेंद्र हुड्डा का कार्यक्रम कर पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। गांव आदमपुर निवासी पूर्व सरपंच स्व. हनुमान ज्याणी और भजन परिवार के बीच वर्षों पुरानी रिश्तेदारी है। गांव आदमपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए दीपेंद्र हुड्डा में कहा कि हरियाणा रोजगार देने वाला प्रदेश था, लेकिन दुख की बात है कि भाजपा-जजपा सरकार ने इसे रिकॉर्ड बेरोजगारी वाला प्रदेश बना दिया। सोनीपत में अगर रेल कोच फैक्टरी और भिवानी-रोहतक व हिसार के बीच इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनता तो न केवल लाखों युवाओं को रोजगार मिलता, उद्योग पनपते बल्कि ये हरियाणा के विकास में एक मील पत्थर साबित होता।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आसमान छूती महंगाई से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, मगर सरकार टैक्स पर टैक्स थोपकर गरीबों का दिवाला पीटने में लगी है। प्रदेश में रिकॉर्ड बेरोजगारी के चलते नशाखोरी बढ़ रही है। नशा बढ़ने से अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। भाजपा सरकार ने अनाप-शनाप टैक्स लगाकर इलाज भी महंगा कर दिया है। रहने खाने से लेकर दवा-इलाज तक सब कुछ महंगाई की आंच में झुलस रहा है। दीपेंद्र ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार में शराब के ठेके तेजी से खुल रहे हैं और स्कूल धड़ाधड़ बंद हो रहे हैं। प्रदेश की जनता ने भाजपा-जजपा को हर गांव, हर गली और हर मोहल्ले में ठेके खुलवाने के लिए और स्कूलों को बंद करने के लिए वोट नहीं दिया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)