किसान जरूर पढ़े ये खबर, जानिए हरियाणा में कौन सी हैं वो 10 फसलें जो MSP खरीद में हुईं शामिल

Edited By Isha, Updated: 07 Aug, 2024 10:52 AM

know which are the 10 crops in haryana that are included in msp purchase

हरियाणा की सरकार ने पिछले दिनों राज्‍य के किसानों को एक बड़ी राहत की खबर दी है। सरकार ने तय किया है कि अब वह 24 फसलों पर किसानों को न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य यानी एमएसपी मुहैया कराएगी। इससे पहले 14 फसलों पर किसानों को पहले से एमएसपी दी जा रही है।

चंडीगढ़ः हरियाणा की सरकार ने पिछले दिनों राज्‍य के किसानों को एक बड़ी राहत की खबर दी है। सरकार ने तय किया है कि अब वह 24 फसलों पर किसानों को न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य यानी एमएसपी मुहैया कराएगी। इससे पहले 14 फसलों पर किसानों को पहले से एमएसपी दी जा रही है। मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिछले दिनों कुरुक्षेत्र में आयोजित रैली विजय शंखनाद में इसका ऐलान किया है। 
 



हरियाणा में किसानों को अभी जिन 14 फसलों पर एमएसपी मिल रहा है उनमें गेहूं, चावल, सरसों, जौ, चना, धान, मक्का, बाजरा, कपास, सूरजमुखी, मूंग, मूंगफली, अरहर और उड़द शामिल हैं. वहीं नए ऐलान के बाद जो 10 फसलें और खरीदी जाएंगी उनमें रागी, सोयाबीन, कालातिल (नाइजरसीड), कुसुम, जौ, मक्का, ज्वार, जूट, खोपरा और मूंग (गर्मी) शामिल हैं। 

 

सीएम नायब सिंह सैनी ने रैली में पिछले आबियाने यानी नहर के पानी पर टोल का का 133 करोड़ 55 लाख 48 हजार रुपये बकाया माफ करने का भी ऐलान किया।   रोहतक, नूंह, फतेहाबाद और सिरसा में साल 2023 से पहले आपदा में फसलों को हुए नुकसान की मुआवजा राशि 137 करोड़ रुपये एक हफ्ते में प्रभावित किसानों के खाते में डाली जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!