Edited By Isha, Updated: 20 Aug, 2024 06:32 PM
हरियाणा में तीन सितंबर को होने जा रहे राज्यसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से किरण चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है।
चंडीगढ़(चंद्रशेखऱ धरणी): हरियाणा में तीन सितंबर को होने जा रहे राज्यसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से किरण चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। विधायक दल की बैठक ने राज्यसभा उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाई है। दीपेंद्र हुड्डा मौजूदा समय में रोहतक से सांसद है। उनके सांसद बन जाने के बाद हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट खाली हो गई, जिस पर अब चुनाव होना है।